Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात हुई. जानिए क्या बात हुई ?

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है.

वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात हुई. जानिए क्या बात हुई ?

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है. इस मुलाकात की कई तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. वहीं शिवराज और वसुंधरा की मुलाकात के बाद सियासी हलचल भी तेज हो गई है.

मुलाकात पर सियासत
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा अपने बेटे दुष्यंत को लेकर सियासी जमीन बनाने में जुटी हैं. ऐसे में इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव प्रचार में जहां वसुंधरा जहां नदारद रहीं तो वहीं कैबिनेट मंत्रियों की शपथ के बाद वो दिल्ली पहुंच गई हैं. हर कोई जानता है कि शिवराज सिंह और वसुंधरा राजे की दोस्ती पुरानी है. इसलिए वसुंधरा और शिवराज की इस मुलाकात के कई सियासी मायने हैं. ऐसे में वसुंधरा राजे की शिवराज से मुलाकात की मुलाकात के भी कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

बेटे का भविष्य बनाने में जुटीं वसुंधरा
वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे और झालावाड़ से दुष्यंत ने पांचवीं बार चुनाव जीता है, लेकिन अभी तक उनको केंद्रीय कैबिनेट में जगह नहीं मिल सकी है. ऐसे में न केवल राजस्थान के लोग बल्कि विपक्ष भी सवाल खड़े कर चुका है. 
राजस्थान और एमपी में हुए चुनाव के बाद बीजेपी आलाकमान ने वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान को सीएम बनाने से इनकार कर दिया था. ऐसे में शिवराज और वसुंधरा लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे. इसके बाद अब शिवराज को मंत्री पद मिलना कहीं न कहीं जख्मों पर मरहम की तरह देखा जा रहा है.