Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

मूलभूत सुविधा ना मिलने पर गांव वालों ने मतदान का किया बहिष्कार

टोंक, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान हो रहा हैं. लेकिन टोक के सार्वजनिक यात्री विश्राम गृह बीसलपुर में मे मतदान केंद्र भाग संख्या 25 पर अब तक मतदान नहीं हुआ. 

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान हो रहा हैं. लेकिन टोक के सार्वजनिक यात्री विश्राम गृह बीसलपुर में मे मतदान केंद्र भाग संख्या 25 पर अब तक मतदान नहीं हुआ. 

राजस्थान की 13 सीटों पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से शाम तक 6 बजे तक मतदान हो रहा. मतदान को लेकर राजस्थान के लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पहले चरण की तुलना में दूसरे चरण में ज्यादा लोग घर से निकल कर मतदान केंद्र पहुंच रहे है. लेकिन सार्वजनिक यात्री विश्राम गृह बीसलपुर में मे मतदान केंद्र भाग संख्या 25 पर गांव वालों ने मतदान का बहिष्कार किया है. दोपहर 1 बजे तक एक भी मतदाता मतदान करने नहीं पहुंचा 

गांव वालो ने बताया कि आजादी के इतने सालों बाद भी उनकी गांव में बिजली, पानी और स्कूल जैसी मूल सुविधा भी मौजूद नहीं है. कई नेताओं और जिला प्रशासन से मूलभूत सुविधाओं की मांग कर चुके है. लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला है. गांव वालों ने बताया कि जिन जमीनों में उनके घर बने हैं. वो भी उनके नाम पर नहीं हैं. जिससे नाराज होकर पूरे गांव ने मतदान का बहिष्कार किया है.