Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

अलवर में बढ़ रही पानी की समस्या, जनता के फोन नहीं उठाते अधिकारी!

अलवर जिले में बढ़ती पेयजल समस्या के चलते अब शहर के सभी वार्ड के वासी धीरे-धीरे जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याएं अधिकारियों तक बता रहे हैं.

अलवर में बढ़ रही पानी की समस्या, जनता के फोन नहीं उठाते अधिकारी!

अलवर जिले में बढ़ती पेयजल समस्या के चलते अब शहर के सभी वार्ड के वासी धीरे-धीरे जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याएं अधिकारियों तक बता रहे हैं. हालांकि अब अधिकारी भी आश्वासन देने से बच रहे हैं और हालात यहां तक आ चुके हैं कि जलदाय विभाग के अधिकारी भी अब वार्ड वासियों के और पार्षदों के फोन तक नहीं उठाते.

शुक्रवार को लोग शहर के वार्ड नंबर 48 और सूर्य नगर डी ब्लॉक के निवासी जलदाय विभाग के ऑफिस पहुंचे. वार्ड नंबर 48 के मनोहर सैनी ने बताया कि हमारे वार्ड में 2 महीने से पानी की समस्या है. पहले थोड़ा बहुत आता था, लेकिन अब वह भी बंद हो गया है. हमारी समस्या से अवगत कराने के बाद हमें यह बताया गया कि हमारे कॉलोनी में जो बोरिंग की गई है, वह सूख गई है. हालांकि क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र की तीन बोरिंग की चेकिंग की. तब बोरिंग में से पानी आ रहा है.

अफसर कर रहे मुआयना 
जलदाय विभाग के अफसर के साथ मौका मुआयना किया गया. तो पता लगा कि वहां कुछ घरों में अवैध कनेक्शन हैं. जिसके चलते 50 घर में पानी नहीं आ रहा है. इस परेशानी से हम तीन बार जनता विभाग के अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं. इसका अभी तक कोई समाधान नहीं निकला.

जलदाय विभाग के ऑफिस पहुंचे लोग
अब अधिकारियों ने भी फोन उठाना बंद कर दिया है. घरों में पानी टैंकर के माध्यम से डलवाया जा रहा है. लेकिन ज्यादा समय तक टैंकर से पानी डलवाना भी समस्या का समाधान नहीं है. जिसके चलते आज वार्ड नंबर 48 के लोग जलदाय विभाग के ऑफिस आए हैं. 

सूर्य नगर से आई महिला रेखा ने कहा कि सूर्य नगर डी ब्लॉक में पानी की समस्या एक माह से चली आ रही है. जब भी कर्मचारी से पानी की बात की जाती है, तो हमें यह कहा जाता है कि आज हो जाएगा कल हो जाएगा. लेकिन कोई समाधान अभी तक नहीं हुआ है.

महिला ने कहा कि टैंकरों के माध्यम से पानी जा रहा है, हालांकि इस महंगाई के जमाने में 500 रुपए एक टैंकर पड़ता है. मिडिल क्लास आदमी बार-बार टैंकर नहीं मंगवा सकता. पानी का समाधान होना चाहिए. सरकारी टैंकर भी हमारे एरिया में नहीं पहुंच रहा है. जलदाय विभाग के आने से पहले सूर्य नगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर भी लोगों विरोध प्रदर्शन किया. इतनी गर्मी में धरना प्रदर्शन करने के बाद भी अधिकारियों का हमारी और ध्यान नहीं जा रहा. अधिकारी पानी की बात करने से बच रहे हैं, लेकिन पानी के चलते जनता त्रस्त है. इस शहर में जनता की आवाज को सुनने वाला कोई नहीं है.