Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जल जीवन मिशन के तहत मिलना था पानी, लेकिन ठेकेदार ने मनमर्जी से बिछा ली लाइन, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

भीषण गर्मी में बढ़ती पेयजल समस्या को लेकर जहां राज्य सरकार चिंतित हैं। इसी को लेकर शासन सचिव  बुधवार को बांदीकुई पहुंचे थे और अधिकारियों के साथ गुफ्तगू भी की थी। लेकिन दूसरी ओर सुमेल कला बैरवा ढाणी में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया गया। लोगों ने जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी से पानी सप्लाई नहीं होने से नाराज होकर प्रदर्शन किया।

बांदीकुई। इन दिनों भीषण गर्मी में बढ़ती पेयजल समस्या को लेकर जहां राज्य सरकार चिंतित हैं। इसी को लेकर शासन सचिव  बुधवार को बांदीकुई पहुंचे थे और अधिकारियों के साथ गुफ्तगू भी की थी। लेकिन दूसरी ओर सुमेल कला बैरवा ढाणी में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया गया। लोगों ने जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी से पानी सप्लाई नहीं होने से नाराज होकर प्रदर्शन किया।

अवैध कनेक्शन हुए, गांव में नहीं पहुंच रहा पानी

ग्रामीणों ने प्रशासन व जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि ठेकेदार ने मनमर्जी से पाइप लाइन डाल दी, जिसके चलते लोगों ने बड़ी पाइप से बड़े छेद कर अवैध रूप से कनेक्शन कर लिए। जिसके चलते बैरवा ढाणी में आज दिन तक पानी नहीं पहुंच सका। जबकि रोज पानी की सप्लाई की जा रही है। पार्षद महेंद्र नागर ने कहा कि ऐसे में ग्रामीणों ने शासन सचिव के नाम विकास अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।

बाइट- महेंद्र नागर (पार्षद)

रिपोर्ट- सीताराम योगी