Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपनी ही सरकार पर क्यों उठा रहे सवाल ? क्या है नाराजगी की वजह ?

भजनलाल शर्मा की सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपनी सरकार के कामों पर लगातार सवाल उठा रहा है. अब किरोड़ी लाल ने राज्य के भण्डार निगम (RSWC) पर अरबों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. लेकिन मीणा लगातार अपनी सरकार पर हमला क्यों बोल रहे है. इसकी पीछे क्या नाराजगी है. 

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपनी ही सरकार पर क्यों उठा रहे सवाल ? क्या है नाराजगी की वजह ?

किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर सीएम को चिट्ठी लिखकर अरबों के घोटले का आरोप लगाया है.  मीणा ने नए पत्र में लिखा कि राजस्थान के राज्य भण्डार निगम (RSWC) में अरबों के घोटाले की आशंका जताई है . उन्होंने सीएम से जांच और टेंडर को निरस्त करने की मांग की है. किरोड़ी लाल ने CAG द्वारा संपादित थिमेटिक ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर RSWC के अधिकारियों के विरूध आवश्यक कार्रवाई करने की भी मांग की है. इससे पहले 14 मई को भी किरोड़ी लाल मीणा ने पत्र लिखकर जयपुर के गांधीनगर इलाके में पीपीपी मोड पर बन रहे बिल्डिंग को लेकर मंत्री मीणा ने 1146 करोड़ रुपए की हेराफेरी की बात कही थी. उन्होंने चिट्ठी लिखकर सीएम को फाइल वापस लेने की बात कही थी. कई लोगों का मानना है कि अपने कुर्सी को बचाने के लिए किरोड़ी लाल मीणा लगातार सरकार की आलोटना कर रहे है. 

किरोड़ी लाल मीण इस्तीफे की कर चुके हैं बात

कृषि मंत्री करोड़ी लाल मीणा को लोकसभा चुनाव में राजस्थान के पूर्वी सीटों की जिम्मेदारी दी थी. जहां चुनाव प्रचार के दौरान किरोड़ी लाल ने कहा था कि अगर बीजेपी पूर्वी राजस्थान की सीट हारती है. तो वो अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगेय ऐसे में अगर 4 जून को रिजल्ट बीजेपी के खिलाफ आते है. तो किरोड़ी लाल को अपने पद से इस्तीफे देने की बात उठ सकती है. इसी बीच बीच बीते दिनों दौसा लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा ने किरोड़ी लाल को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की थी. 

किरोणी लाल मीणा को कुर्सी की चिंता तो नहीं 

राजनीति जानकारों की मानें तो इससे किरोणी लाल मीणा इस्तीफा देने की बात कर चुके हैं. इस डर से बार-बार चिट्ठी लिखकर अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं. हाईकमान तक अपनी नाराजी का संदेश देना चाहते हैं.  4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद सीट भाजपा हारती है तो लोग इस्तीफा की बात करेंगे. इस्तीफा देंगे तो सरकार मनाएगी.