Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

शहर में सुलभ शौचालय बंद होने से महिलाएं हो रहीं शर्मसार, मंदिर आने वाले श्रद्धालु हो रहे परेशान

करौली। धर्म नगरी करौली में शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा के लिए यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है. राधा मदन मोहन जी मंदिर के पास बना शौचालय आए दिन बंद रहता. जिसके चलते महिलाओं को आए दिन शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है.

शहर में सुलभ शौचालय बंद होने से महिलाएं हो रहीं शर्मसार, मंदिर आने वाले श्रद्धालु हो रहे परेशान

राजस्थान के करौली को धर्म की नगरी कहा जाता है. यहां राधा मदन मोहन जी के मंदिर में दर्शन करने सैकड़ों लोग आते हैं. इन दिनों कैला देवी मेले से जुड़े यात्रियों का बड़ी संख्या में मंदिर आना जाना लगा हैं. लेकिन मंदिर के बाहर कुछ दूर पर बने सुलभ शौचालय के आए दिन बंद होने से यात्रियों को शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा के लिए इधर- उधर भटकना पड़ रहा हैं. शौचालय बंद रहने से आए दिन मंदिर आई महिलाओं को शर्मीदगी का सामना करना पड़ता है.   

आपको बता दें कि राधा मदन मोहन जी मंदिर से 200 मीटर से भी कम दूरी पर एकमात्र नवनिर्मित सुलभ शौचालय स्थित है. जिसका निर्माण के बाद उद्घाटन भी धीमी गति से हुआ है. लेकिन सुलभ शौचालय के चालू होने के बाद भी आए दिन यह शौचालय बंद रहता है. इतने बड़े मंदिर के पास बने एकमात्र शौचालय के आए दिन बंद होने से रोजाना आने वाले भक्तों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

मंदिर के बाहर शहर की मुख्य बाजार है. जहां बाजार में खरीदारी करने आई महिलाओं को भी इस शौचालय के बंद होने से परेशानी उठानी पड़ती हैं.



स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर की पुरानी नगर पालिका की जगह बने इस सुलभ शौचालय का लाभ लोगों को बिल्कुल नहीं मिल पा रहा हैं. सुलभ शौचालय के आए दिन बंद होने से मदन मोहन जी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही हैं. महिलाओं को आए दिन शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सुलभ शौचालय 2 दिन खुलता है. तो 4 दिन बंद रहता है और यह समस्या महीने भर से चली आ रही है. फिर भी नगर परिषद के अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे.

इस संबंध में नगर परिषद आयुक्त करणी सिंह से सवाल करने पर उन्होंने बताया कि सुलभ शौचालय के बंद होने के संबंध में जानकारी करके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- वैभव शुक्ला