Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

दो पक्षों के बीच मारपीट में घायल युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सरमथुरा कस्बे में लगाया जाम, बड़े भाई की हालत नाजुक

धौलपुर, जिले में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. गुस्साए परिजनों और गांव वालों ने सरमथुरा कस्बे में जाम लगा दिया. 

दो पक्षों के बीच मारपीट में घायल युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सरमथुरा कस्बे में लगाया जाम, बड़े भाई की हालत नाजुक

राजस्थान के धौलपुर में शुक्रवार को सरमथुरा कस्बे के बाजार से सामान लेकर घर लौट रहे दो भाईयों के साथ पड़ोसी गांव मठ मल्लपुरा में एक समुदाय के लोगों ने बेरहमी से मारपीट की. जिसके बाध घायल भाईयों ने फोन कर परिजनों को सूचना दी. लेकिन परिजनों के मौके पर पहुंचने से पहले युवको ने दोनों भाइयो को गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले में अंकुश और बड़ा भाई रतीराम गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अंकुश की स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर परिजन ग्वालियर उपचार कराने ले गए. जहां उपचार के दौरान शनिवार को अंकुश ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत हो जाने से परिजनों में आक्रोश भड़क गया. शनिवार रात को सरमथुरा कस्बे में जाम लगा दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया है.

मृतक के भाई प्रेमसिंह मीणा ने बताया कि शुक्रवार शाम को छोटे भाई अंकुश के साथ पाइप नली लेकर सरमथुरा कस्बे से गांव लौट रहे थे. रास्ते में मठ मल्लपुरा में जग्गो उर्फ जगदीश, सीताराम, रामनरेश, लालसिंह, कृष्णा, आशाराम, भूरी व औतार ने एकराय होकर रोक लिया. उक्त आरोपी दोनों भाईयों के साथ मारपीट करने लगे तो मोबाइल से पिता व बड़े भाई को मौके पर बुला लिया. लेकिन आरोपियों की तादाद अधिक होने के कारण पिता समेत दोनो भाइयों पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में अंकुश एवं रतिराम गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें खून से लथपथ अवस्था में सरमथुरा सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया. लेकिन नाजुक स्थिति होने की वजह से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल दोनों भाइयों को भर्ती कराने के बाद अंकुश की सेहत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने ग्वालियर रेफर कर दिया. जहां शनिवार को अंकुश की उपचार के दौरान ग्वालियर के निजी अस्पताल में मौत हो गई. वही रतिराम की स्थिति गंभीर होने पर जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है. अंकुश की मौत हो जाने से परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया. सरमथुरा कस्बे में शनिवार रात को जाम लगा दिया. जाम लगने से आवागमन बाधित हो गया. मौके पर स्थानीय सर मथुरा थाना पुलिस पहुंच गई. पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा है. कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने जाम को खुलवा दिया है. परिजन आरोपियों की सीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

मामले को लेकर थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया आरोपियों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की आठ टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. थाना प्रभारी ने कहा आरोपियों को शीघ्रफ्तार किया जाएगा. मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना से परिजन और ग्रामीणों में भारी रोष देखा जा रहा है.

रिपोर्ट- राहुल शर्मा