Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पेट दर्द से परेशान था युवक, जब जांच कराई तो नजर आया 30 सेमी लंबा कीड़ा, फिर जो हुआ...

In Rajasthan 30 cm long worm found in young man's intestine: राजस्थान के डीडवाना में एक युवक के पेट में तेज दर्द होने से वह काफी परेशान था। जब उसने जांच कराई तो पता चला कि उसकी आंतों में 30 सेमी लंबा कीड़ा है।

पेट दर्द से परेशान था युवक, जब जांच कराई तो नजर आया 30 सेमी लंबा कीड़ा, फिर जो हुआ...

In Rajasthan 30 cm long worm found in young man's intestine: राजस्थान के डीडवाना में एक युवक के पेट में तेज दर्द होने से वह काफी परेशान था। जब युवक डॉक्टर के पास अपना इलाज कराने के लिए पहुंचा तो डॉक्टर ने जांच की। जिसकी रिपोर्ट में सामने आया कि युवक के पेट में 30 सेमी तक लंबा कीड़ा है।

हाई रिजॉल्यूशन सोनोग्राफी में खुलासा

डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक के शरीर से कीड़े को लगातार पोषण मिलता रहा और वह 30 सेमी तक लंबा हो गया। इससे युवक के पेट में बार-बार दर्द उठने लगा। डॉक्टरों ने जब युवक की हाई रिजॉल्यूशन सोनोग्राफी की, तब आंत में 30 सेमी लम्बा कीड़ा नजर आया।

क्या होता है कृमि कीड़ा, कैसे पहुंचता है नुकसान?

प्रभावित मानव या पशु के मल से परजीवी के अंडे मिट्टी में रहते है। छोटे बच्चे अक्सर मिट्टी में खेलते है, और मिट्टी से सने या गंदे हाथ मुंह में डाल लेते है। ऐसा करने से उनके मिट्टी से यह परजीवी अंडे या कीड़े पेट में प्रवेश कर जाते है। इसके अलावा बगैर सही ढंग से धुली हुई फल और सब्जियों का सेवन करने, अधपकी सब्जियों का सेवन करने से भी यह कीड़े पेट में पहुंच सकते हैं। जैसे ही कृमि के अंडे या कीड़े हमारे पेट में पहुंचते है, वे हमारी आंतों से चिपक जाते है और शरीर के पोषण पर जीना शुरू कर देते है। जिससे पेट दर्द, उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती है।

ऐसे कर सकते हैं बचाव

माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉक्टर्स के मुताबिक कृमि संक्रमण से बचाव के लिए खुली जगह में शौच नहीं करना चाहिए। खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना चाहिए। फलों और सब्जियों को खाने से पहले पानी से अच्छी तरह धोना चाहिए। नाखून साफ एवं छोटे रखना चाहिए। इसके अलावा साफ पानी पीएं, खाना ढक कर रखें और नंगे पांव बाहर ना खेलें और जूते पहनकर रखें।