Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

विधायक के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसई कार्यालय का किया घेराव, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

डूंगरपुर, विधायक गणेश घोघरा के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसई कार्यालय का घेराव किया. जहां प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.  

विधायक के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसई कार्यालय का किया घेराव, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में शुक्रवार को अघोषित बिजली कटौती को लेकर शुक्रवार को विधायक गणेश घोघरा के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसई कार्यलाय के बाह प्रदर्शन कियाय जहां कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शुक्रवार को विधायक गणेश घोघरा के आह्वान पर यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व समर्थक प्रातः 10:00 बजे न्यू हॉस्पिटल के पास स्थित एसई कार्यालय पहुंचे. विधायक गणेश घोघरा ने आरोप लगाया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिससे आम जनता भीषण गर्मी में बहुत परेशान है. शहरों में भी लाइट समय पर नहीं आती है वहीं, गांवों में 8 से 10 घंटा बिजली कटौती की जा रही है. 



विधायक घोघरा ने कहा कि जब से राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनी है तब से आमजन बिजली, पानी और स्वास्थ्य को लेकर परेशान है. बिजली आज गांव में बिल्कुल नहीं मिल रही है, अघोषित कटौती हो रही है एक घंटा भी सिंगल फेस बिजली गाँव में नहीं मिल रही है. जबकि बिल लंबे चौड़े आ रहे हैं. पूरे साल भर मेंटेनेंस के नाम पर अघोषित कटौती की जा रही है. जिसकी कोई समय सीमा नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में समय पर बिजली मिल रही थी, पानी और स्वास्थ्य की सुविधा भी बेहतर थी. किसी को भूखा नहीं सोने दिया, कोई समस्या नहीं थी. आज डबल इंजन की सरकार में आम जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि जनता की मांग उठाना मेरा कर्तव्य है. जनता की समस्या का समाधान नहीं हुआ. तो मैं 100 बार धरना-प्रदर्शन करूंगा. जनता की मांगों को उठाने के लिए मुकदमे करने से मैं डरने वाला नहीं हूं. धरना प्रदर्शन के दौरान विधायक व उनके समर्थक एसई को कार्यालय से बाहर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोतवाली थानाधिकारी मय जाब्ता मौजूद रहा.

रिपोर्ट- सादिक अली