Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

बारबाडोस में आया तबाही का तूफान, होटल में फंसी टीम इंडिया, अब कैसे होगी घर वापसी?

Team India Stuck in the Storm of Barbados: बारबाडोस में तूफान ने तबाही मचा दी है। टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया की अभी तक भारत वापसी नहीं हुई। वहीं अब तूफान के चलते भारतीय क्रिकेट टीम होटल में ही फंस गई।

बारबाडोस में आया तबाही का तूफान, होटल में फंसी टीम इंडिया, अब कैसे होगी घर वापसी?

Team India Stuck in the Storm of Barbados: बारबाडोस में 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल करके विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं अब बारबाडोस में तूफान ने तबाही मचा दी है। और भारतीय क्रिकेट टीम होटल में ही फंस गई। दअसल मैच के बाद अभी तक टीम इंडिया की घर वापसी नहीं हुई है। और टीम बारबाडोस के होटल में ही रूकी हुई है। अब बड़ा सवाल ये है की टीम इंडिया की घर वापसी कब और कैसे होगी।

बारबाडोस में तूफान ने मचाई तबाही

बारबाडोस में तूफान ने तबाही मचा दी है। पूरे शहर में कर्फ्यू लगा है और एयरपोर्ट भी बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया भी इस तूफान में फंस चुकी है। बारबाडोस में चक्रवाती तूफान के चलते बिजली-पानी की आपूर्ति ठप हो गई है।

तूफान में फंसी टीम इंडिया की कैसे होगी घर वापसी

बीसीसीआई ने अपने सदस्यों को बाहर निकालने का प्लान बना लिया है। जय शाह ने जानकारी दी कि वो चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए टीम इंडिया को भारत लाने का प्लान बना चुके हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लाने के लिए एक चार्टर्ड फ्लाइट आज बारबाडोस जाएगी। टीम इंडिया कल शाम तक भारत आ सकती है। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने मीडिया को बताया कि वो खिलाड़ियों और भारतीय मीडियाकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकलाने का प्लान बना रहे हैं। बीसीसीआई ने सोमवार को टीम इंडिया को वहां से निकालने के प्लान बनाया था, लेकिन एयरपोर्ट बंद होने के कारण ऐसा नहीं हो सका।