Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

टी-20 विश्वकप के पहले मैच में ही कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए रिकॉर्ड, हासिल की दमदार जीत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत हो चुकी है। आयरलैंड के खिलाफ मैच में सभी खिलाड़ियों ने शानदार लय में खेल खेला। पहले गेंदबाजी, फिर बल्लेबाजों ने मुश्किल पिच पर अपना दम दिखाया। इसी के साथ ही विश्वकप के पहले ही मैच में कप्तान रोहित शर्मा का अर्धशतक टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। रोहित का अचानक रिटायर्ड हर्ट होकर वापस जाने से टीम इंडिया जरूर टेंशन में होगी, हालांकि चोट लगने से पहले वो पांच बड़े कारनामे करके वापस पवेलियन में लौटे।

टी-20 विश्वकप के पहले मैच में ही कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए रिकॉर्ड, हासिल की दमदार जीत
टी-20 विश्वकप के पहले मैच में ही कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए रिकॉर्ड, हासिल की दमदार जीत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत हो चुकी है। आयरलैंड के खिलाफ मैच में सभी खिलाड़ियों ने शानदार लय में खेल खेला। पहले गेंदबाजी, फिर बल्लेबाजों ने मुश्किल पिच पर अपना दम दिखाया। इसी के साथ ही विश्वकप के पहले ही मैच में कप्तान रोहित शर्मा का अर्धशतक टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। रोहित का अचानक रिटायर्ड हर्ट होकर वापस जाने से टीम इंडिया जरूर टेंशन में होगी, हालांकि चोट लगने से पहले वो पांच बड़े कारनामे करके वापस पवेलियन में लौटे।


रोहित शर्मा के 600 छक्के
‘हिटमैन’ रोहित शर्मा मुश्किल से मुश्किल पिच पर भी छक्के लगाने में माहिर हैं। न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी स्टेडियम में ‘ड्रॉप-इन’ पिचों का इस्तेमाल किया जा रहा है और अभी तक बल्लेबाजों ने संघर्ष ही किया है। भारत-आयरलैंड के बीच हुए मैच में भी गेंदबाज लगातार परेशान कर रहे थे, लेकिन भारतीय कप्तान ने यहां भी कई बाउंड्री बटोरी और सिर्फ 37 गेंदों में 52 रन की दमदार पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 4 चौकों के साथ 3 छक्के भी लगाए और इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के लगाने का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। रोहित ने ये कारनामा केवल 498 मैचों में कर दिया ह।. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 551 मैचों में 553 छक्के जड़े हैं।


4000 हजार रन किए पूरे
भारतीय कप्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 4 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने 52 रन की शानदार पारी के साथ ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 4000 रनों के आंकड़े को छू लिया है। रोहित ने ये कारनामा 144 पारियों में किया है। विराट कोहली और बाबर आजम के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वो केवल तीसरे बल्लेबाज हैं। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 4000 रन बनाने वाले विराट कोहली के बाद वो केवल दूसरे इंटरनेशनल बल्लेबाज हैं।


कप्तान रोहित शर्मा ने जीते 300 मुकाबले
टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन भी पूरे कर लिए और आईसीसी के व्हाइट बॉल इवेंट्स में 100 छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया। आयरलैंड ने 98 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 8 विकेट रहते हुए आसानी से हासिल कर लिया। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में 300 इंटरनेशनल मुकाबले जीत लिए हैं।