Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

IND Vs USA: 'मिनी इंडिया' के इंजीनियर ने टीम इंडिया के धुरंधरो को किया परेशान, हार के बाद भी रच दिया इतिहास

बीती रात भारतीय टीम और मिनी इंडिया यानी कि यूएसए के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में टीम इंडिया को जीत मिली और वो सुपर-8 में क्वालीफाइ कर गई। लेकिन किंग कोहली को टी-20 विश्वकप में पहली बार गोल्डन डक का शिकार हुए।

IND Vs USA: 'मिनी इंडिया' के इंजीनियर ने टीम इंडिया के धुरंधरो को किया परेशान, हार के बाद भी रच दिया इतिहास
IND Vs USA: 'मिनी इंडिया' के इंजीनियर ने टीम इंडिया के धुरंधरो को किया परेशान, हार के बाद भी रच दिया इतिहास

बीती रात भारतीय टीम और मिनी इंडिया यानी कि यूएसए के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में टीम इंडिया को जीत मिली और वो सुपर-8 में क्वालीफाइ कर गई। लेकिन किंग कोहली को टी-20 विश्वकप में पहली बार गोल्डन डक का शिकार हुए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इन दोनों धुरंधर को आउट करने वाले यूएसए के गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर है। वैसे आपको बता दें, सौरभ नेत्रवलकर ने पाकिस्तान को भी सुपर ओवर में खूब परेशान किया था।

टीम इंडिया की खराब शुरुआत

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए न्यूयॉर्क की पिच वरदान साबित हुई। इस मैच में अर्शदीप सिंह का जादू चला और उन्होंने 4 विकेट झटके। अर्शदीप ने अपने 4 ओवर्स में महज 9 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए और कई रिकॉर्ड्स बनाए। हार्दिक पांड्या के खाते भी दो विकेट आए। लेकिन छोटी-छोटी पारियों के दम पर यूएसए ने 110 का स्कोर बना लिया। जवाबी कार्यवाही में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से पस्त नजर आया। लेकिन इस बार मिडिल ऑर्डर ने कमान संभाली और मैच जीताया।

कौन हैं सौरभ नेत्रवलकर?

यूएसए के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना लेकर अमेरिका में बसे, लेकिन नेत्रवलकर के खून में बसा क्रिकेट का टैलेंट उबाल मारता दिखा। अब वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बल्लेबाजों के लिए वायरस साबित होते दिख रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ घातक गेंदबाजी से नेत्रवलकर ने सुर्खियां बटोरी थी।