Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

IND vs USA: कप्तान रोहित शर्मा मेजबान टीम के खिलाफ करेंगे अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव?

India Predicted Playing XI vs USA, T20 World Cup 2024: टी20 विश्वकप 2024 में टीम इंडिया अपने विजय रथ पर सवार है, अब तक के दोनों मैच जीतने के बाद 12 जून को टीम इंडिया मेजबान देश यूएसए से टकराना है। ये मैच भी न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND vs USA: कप्तान रोहित शर्मा मेजबान टीम के खिलाफ करेंगे अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव?
IND vs USA: कप्तान रोहित शर्मा मेजबान टीम के खिलाफ करेंगे अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव?

India Predicted Playing XI vs USA, T20 World Cup 2024: टी20 विश्वकप 2024 में टीम इंडिया अपने विजय रथ पर सवार है, अब तक के दोनों मैच जीतने के बाद 12 जून को टीम इंडिया मेजबान देश यूएसए से टकराना है। ये मैच भी न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में क्या रोहित शर्मा अपना विनिंग कॉम्बिनेशन बदलेंगे, ये सवाल सभी के जहन में है...


ओपनिंग में बदलाव की तरकार
बल्लेबाजी में गहराई के चलते कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली को तीसरे नंबर की जगह ओपनिंग में लेकर आ रहे हैं। कप्तान रोहित का ये प्लान पिछले दोनों ही मैच में फ्लॉप होता दिखा है। इसलिए मुमकिन है कि मेजबान देश के सामने रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते नजर आएं। 


शिवम दुबे टीम से बाहर?
आयरलैंड के खिलाफ भले ही शिवम दुबे को सिर्फ दो बॉल खेलने को मिली हो, पूरा मौका न मिला हो, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शिवम दुबे ने अपने खेल से सभी को निराश किया है। टीम को जब उनकी जरुरत थी, वो बल्लेबाजी नही कर सके, बल्कि इजी विकेट देकर पवेलियन लौट गए, जिसके बाद उनके टीम से बाहर जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। 

मीडिल ऑर्डर का रखना होगा ध्यान
बीसीसीआई ने भले ही सही उदाहरण पेश करते हुए श्रेयस अय्यर को बाहर किया हो, लेकिन खिलाड़ी के न होने से मीडिल ऑर्डर की समस्या एक बार फिर देखने को मिली। बड़े मैच में दोबारा ऐसा न हो, इसलिए टीम के मौजूदा मीडिल ऑर्डर यानी कि ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव को जिम्मेदारी से क्रीज पर उतरना होगा। 

ऑलराउंडर जीताते हैं मैच
यूएसए के खिलाफ कैप्टन रोहित शर्मा 3 ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतर सकते हैं। इसमें हार्दिक पंड्या के साथ रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का नाम कंफर्म नजर आ रहा है। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अबतक टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन किया है। इसी के साथ ही यूएसए के खिलाफ शायद ही कैप्टन रोहित शर्मा अपनी बेहतरीन पेस तिकड़ी के साथ कोई छेड़छाड़ करेंगे। ये तीनों ही गेंदबाज अच्छे लय में नजर आ रहे हैं। इसमें जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप का नाम शामिल है। 


यूएसए के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह