Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

टेस्ट में भारत की मेहमाननवाजी से दशकों से डरती है न्यूजीलैंड टीम! कारण जानकर रह जाएंगे आप हैरान

IND vs NZ Test Records: कीवी टीम ने पहली बार 1955 में भारत का दौरा किया था, तब उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी। इस सीरीज के तीन मुकाबले ड्रॉ रहे थे, इसके बाद न्यूजीलैंड टीम 1965 में भारत आई और इस बार भी उसे एक भी टेस्ट जीतने का मौका नहीं मिला। तब भारत ने 4 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से हराया था। 3 टेस्ट ड्रॉ रहे थे।

टेस्ट में भारत की मेहमाननवाजी से दशकों से डरती है न्यूजीलैंड टीम! कारण जानकर रह जाएंगे आप हैरान

IND vs NZ Test Records: भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार की कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करने वाली है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर है। पहला मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले दोनों टीमों की रायवलरी में क्या कुछ खास रहा है, वो जान लेते हैं....

भारत के खिलाफ है न्यूजीलैंड को है टेस्ट जीत का इंतजार

कीवी टीम का भारत में टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड बेहद खराब है। भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड टीम टेस्ट सीरीज जीतने में विफल रही है। इसके सफर की शुरुआत शुरु से आपको बताते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीवी टीम ने पहली बार 1955 में भारत का दौरा किया था, तब उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी। इस सीरीज के तीन मुकाबले ड्रॉ रहे थे, इसके बाद न्यूजीलैंड टीम 1965 में भारत आई और इस बार भी उसे एक भी टेस्ट जीतने का मौका नहीं मिला। तब भारत ने 4 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से हराया था। 3 टेस्ट ड्रॉ रहे थे।

ये भी पढ़ें IND VS NZ Test: क्रिकेट के महाकुंभ में रोहित के निशाने पर हैं बड़े रिकॉर्ड,  बन सकते हैं सफल कप्तान

भारत के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने में लगे सालों 

4 टेस्ट मैच की सीरीज के बाद फिर 4 साल बाद यानी 1969 में एक बार कीवी टीम ने भारत का दौरा किया और इस बार भारतीय जमीन पर उसने पहला टेस्ट जीता। इस बार न्यूजीलैंड 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रही थी। एक मैच इस बार भी ड्रॉ रहा था।

भारत में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड

कुल सीरीज: 12

भारत जीता: 10

न्यूजीलैंड जीता: 00

ड्रॉ: 2

ये भी पढ़ें IND VS NZ Test: बुमराह की वापसी, न्यूजीलैंड के लिए खतरा या मौका ? इंडिया फिर से बनाएगी इतिहास !

भारत में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड

कुल टेस्ट मैच: 36

भारत जीता: 17

न्यूजीलैंड जीता: 2

ड्रॉ: 17

ये सीरीज होगी रोमांचक

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की पिछली टेस्ट सीरीज पर नजर डालें, तो ये सीरीज साल 2021 में नवंबर में हुई थी। जहां न्यूजीलैंड को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हार झेलनी पड़ी थी, यदि ओवरऑल टेस्ट सीरीज और मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए, तो इसमें भी भारतीय टीम का ही पलड़ा भारी नजर आता है। इस बार की ये सीरीज बेहद रोमांचक होने वाली है।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल सीरीज रिकॉर्ड

कुल टेस्ट सीरीज: 23

भारत जीता: 12

न्यूजीलैंड जीता: 7

ड्रॉ: 4

भारत-न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड

कुल टेस्ट मैच: 62

भारत जीता: 22

न्यूजीलैंड जीता: 13

ड्रॉ: 27

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया टेस्ट टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।