Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

IPL 2024 : संजू सैमसन के लिए आई बुरी खबर, विवादित तरह से आउट देने के बाद सुनाई गई बड़ी सजा

IPL 2024: आईपीएल 2024 में 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच के बाद से संजू सैमसन काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। दरअसल मैच के दौरान संजू का विकेट काफी हैरान कर देने वाला था।

IPL 2024 : संजू सैमसन के लिए आई बुरी खबर, विवादित तरह से आउट देने के बाद सुनाई गई बड़ी सजा

IPL 2024 Sanju Samson Fined: आईपीएल 2024 में 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच के बाद से संजू सैमसन काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। दरअसल मैच के दौरान संजू का विकेट काफी हैरान कर देने वाला था। इसको लेकर खुद सैमसन ने नाराजगी जताई थी। जिसके बाद संजू को फील्ड अंपायर से बहस करते हुए देखा गया था। जिसकी सजा अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संजू सैमसन को दी है। बीसीसीआई ने संजू सैमसन पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया है।

बीसीसीआई ने जारी किया बयान

संजू को सजा सुनाते हुए बीसीसीआई ने बयान जारी करके लिखा कि दिल्ली कैपिटल्स के साथ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन किया है। जिसके चलते संजू पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है। संजू ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन किया है। संजू ने भी अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। मामले में मैच रेफरी का का निर्णय अंतिम है।

आउट होने के बाद संजू ने की थी बहस

दरअसल इस मैच में संजू सैमसन के विकेट को लेकर काफी विवाद देखने को मिला था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए हैं। मैच के दौरान दिल्ली की तरफ से जब मुकेश कुमार 16वां ओवर कर रहे थे तब इस ओवर में संजू आउट हुए था।