Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रॉफी जीताने वाले Iyer ने रचाई शादी, जानिए कौन हैं उनकी दुल्हन

केकेआर के धाकड़ बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर शादी के बंधन में बंध गए हैं। आईपीएल सीजन खत्म होने के तुरंत बाद उन्होंने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वेकटेंश अय्यर ने केकेआर को चैम्पियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी, फाइनल में 200 के स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों पर 52 रन बनाए थे और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ नाबाद रहकर जीत दिलाई थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रॉफी जीताने वाले Iyer ने रचाई शादी, जानिए कौन हैं उनकी दुल्हन
कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रॉफी जीताने वाले Iyer ने रचाई शादी, जानिए कौन हैं उनकी दुल्हन

कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर शादी के बंधन में बंध गए हैं। आईपीएल सीजन खत्म होने के तुरंत बाद उन्होंने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वेकटेंश अय्यर ने केकेआर को चैम्पियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी, फाइनल में 200 के स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों पर 52 रन बनाए थे और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ नाबाद रहकर जीत दिलाई थी।

नंवबर में की थी सगाई

वेंकटेश अय्यर की शादी श्रुति रघुनाथन के साथ हुई है। पिछले साल नवंबर में दोनों ने सगाई की थी। वेंकटेश अय्यर भारतीय टीम के लिए भी खेल चुके है, साथ ही वो आईपीएल में केकेआर के मेन खिलाड़ी के तौर पर पहचाने जाते हैं। 

कौन हैं श्रुति रघुनाथन?

वेंकटेश अय्यर की शादी श्रुति रघुनाथन के साथ हुई है। श्रुति रघुनाथन बेंगलुरु में अपनी लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के लिए काम करती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की मुलाकात एक दोस्त ने करवाई थी। जिसके बाद से दोनों के बीच मुलाकात करने का सिलसिला काफी बढ़ गए। इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने ही शादी करने का फैसला ले लिया। श्रुति रघुनाथन ने फैशन मैंनेजमेंट में मास्टर की डिग्री हासिल कर रखी है। वेंकटेश अय्यर की शादी में केकेआर के सीईवी वेंकी मैसूर भी पहुंचे थे। इस शादी को तमिल रीति रिवाज के साथ हुई है और इसमें दोनों के परिवार और दोस्त मौजूद थे।

आईपीएल में दिखा ‘लेकी लक’

इंडियन प्रीमियर लीग का ये साल वेंकटेंश अय्यर के लिए बेहद खास रहा। उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। वेकटेश अय्यर ने 15 मैचों में 370 रन बनाए है और सबसे अहम यानी कि फाइनल मुकाबले में शानदार पारी खेली थी। वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता को तीसरी आईपीएल चैंपियन बनाने में काफी अहम भूमिका निभाई है। भारतीय टीम में वेंकटेश अय्यर के प्रदर्शन की बात करें, तो वो भारत के लिए डेब्यू कर चुके है और उन्होंने 2 वनडे मैच के साथ ही 9 टी20 मैच भी खेले है। जिसमें उन्होंने 24 और 133 रन बनाए हैं।