Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

MI vs KKR: बूम-बूम बुमराह ने वानखेड़े में पूरा किया अनोखा अर्धशतक; मलिंगा-चहल के इस लिस्ट में हुए शामिल

KKR vs MI: वानखेड़े के मैदान पर केकेआर के खिलाफ बूम-बूम बुमराह का जादू सिर चढ़कर बोला। बुमराह ने कोलकाता के तीन विकेट झटके। विकेट निकालने के साथ-साथ ही बुमराह बेहद किफायती भी रहे और उन्होंने सिर्फ 18 रन खर्च किए।

MI vs KKR: बूम-बूम बुमराह ने वानखेड़े में पूरा किया अनोखा अर्धशतक; मलिंगा-चहल के इस लिस्ट में हुए शामिल
Pic Credit: X

KKR vs MI:वानखेड़े के मैदान पर केकेआर के खिलाफ बूम-बूम बुमराह का जादू सिर चढ़कर बोला। बुमराह ने कोलकाता के तीन विकेट झटके। विकेट निकालने के साथ-साथ ही बुमराह बेहद किफायती भी रहे और उन्होंने सिर्फ 18 रन खर्च किए। मुंबई के होम ग्राउंड पर तेज गेंदबाज ने अनोखा अर्धशतक भी पूरा कर लिया है।

बुमराह का अनोखा अर्धशतक

केकेआर के खिलाफ बुमराह ने 3.5 ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए। बुमराह ने वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह और मिचेल स्टार्क को पवेलियन की राह दिखाई। स्टार्क और वेंकटेश को क्लीन बोल्ड करते हुए मुंबई के फास्ट बॉलर ने चलता किया। बुमराह ने वानखेड़े के मैदान पर 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। बुमराह एक मैदान पर 50 से इससे ज्यादा विकेट चटकाने वाले महज 5वें गेंदबाज हैं। बुमराह से पहले यह कारनामा सुनील नरेन, लसिथ मलिंगा, अमित मिश्रा और युजवेंद्र चहल कर चुके हैं। ईडन गार्डन्स के मैदान पर नरेन 69 विकेट के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं।

वेंकटेश-मनीष ने खेली धांसू पारी

महज 57 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी केकेआर की पारी को मनीष पांडे और वेंकटेश अय्यर ने बखूबी संभाला। वेंकटेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। वेंकटेश ने 52 गेंदों पर 70 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान कोलकाता के बल्लेबाज ने 6 चौके और तीन छक्के जमाए। वहीं, मनीष ने 31 गेंदों पर 42 रन जड़े। वेंकटेश ने मनीष के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 83 रन जोड़े, जिसके बूते केकेआर टीम 169 रन तक पहुंचने में सफल रही।