Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की खबरों पर तिलमिलाया पाकिस्तान लिखा, 'बेवजह की सनसनी....'

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कई रिपोर्टस् में कहा जा रहा है कि इसके वेन्यू में बदलाव किया जा सकता है। जिसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि इस तरह की खबरों से बेवजह की सनसनी फैल रही है।

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की खबरों पर तिलमिलाया पाकिस्तान लिखा, 'बेवजह की सनसनी....'
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब-तक वेन्यू को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के पास ड्रॉफ्ट काफी समय पहले ही भेज दिया था, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक बात सामने नहीं आई है। वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के कई दिग्गज भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर ऐतराज जता रहे हैं। साथ ही टीम इंडिया की सुरक्षा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी हाईब्रिड मॉडल में कराने की मांग भी जा रही है। इन सारी चीजों के बीच वेन्यू पर उठी एक बात के बाद पाकिस्तान बोर्ड बौखलाया दिखाई दे रहा है। 

'खबरों से फैल रही बेवजह की सनसनी'

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कई रिपोर्टस् में कहा जा रहा है कि इसके वेन्यू में बदलाव किया जा सकता है। जिसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि इस तरह की खबरों से बेवजह की सनसनी फैल रही है। बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मीडिया से बातचीत के दौरान घरेलू मैचों को शिफ्ट करने की बात कही थी, जिसे तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में गलत तरीके से पेश किया गया। हालांकि, अब मामले पर सफाई दी गई है।

 

पाकिस्तान ने प्रेस रिलीज जारी कर कह दी बड़ी बात

इस मसले पर एक प्रेस रिलीज़ जारी की गई। जिसमें कहा गया कि "ये निराशाजनक है कि कुछ मीडिया आउटलेट्स ने कल की मीडिया बातचीत में पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के बयान को गलत तरीके से पेश किया। सुरक्षा चिंताओं की वजह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तारीखों में बदलाव की संभावना पर उन्हें भ्रामक रूप से पेश किया है, जिससे बेवजह सनसनी पैदा हुई है।"

ये भी पढ़ें Rinku Singh Struggle Story: जब जीती बाइक, तब शुरु हुआ करियर, वर्ना ‘सिक्सर किंग’ को थमाई गई थी पोछा लगाने की जॉब!

इसमें आगे कहा गया, "मीडिया बातचीत के दौरान, जो पीसीबी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है, पीसीबी अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि तीन नामित स्टेडियमों का रीडेवलपमेंट और रीडिज़ाइन तय समय पर पूरा किया जाएगा, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयारी सुनिश्चित होगी।"

19 फरवरी से होगी चैंपियंस ट्रॉफी?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यूं तो कई दिनों पहले ही ड्रॉफ्ट की गई तारीखों के बारे में जानकारी दे चुका है। लेकिन इस प्रेस रिलीज में भी बोर्ड की तरफ से तारीखों पर जोर दिया गया। इस प्रेस रिलीज में तारीखों को लेकर कहा गया है कि पीसीबी ने आईसीसी को पहले ही 19 फरवरी स 9 मार्च के बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ड्रॉफ्ट सौंप दिया है। प्रेस रिलीज़ में आगे कहा गया, "पीसीबी अध्यक्ष ने इस बात का भी जिक्र किया था कि डेवलपमेंट को सुविधाजनक बनाने के लिए कुछ घरेलू मैचों को शिफ्ट करने की ज़रूरत हो सकती है, लेकिन यह किसी भी तरह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से संबंधित नहीं है।"