Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान की बेटी मंजू बाला ने जीते मेडल बनाया रिकॉर्ड और अब इनकम टैक्स ऑफिसर

चेन्नई में आयोजित जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में मंजू ने पहला स्वर्ण पदक जीता। एथलीट मंजू बाला ने साल 2017 में नेशनल फेडरेशन कप जूनियर और यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हैमर थ्रो स्पर्धा में अंडर-20 राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने दक्षिण कोरिया के इंचियोन में 2014 एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।

राजस्थान की बेटी मंजू बाला ने जीते मेडल बनाया रिकॉर्ड और अब इनकम टैक्स ऑफिसर
Manju Bala

देश की कई बेटियों ने देश- दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। इन्हीं ने एक नाम मंजू बाला का भी है। मंजू बाला राजस्थान से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने कई प्रतियोगिताएं जीतकर कई मेडल अपने नाम किए हैं।  आज वो कई लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं।

मंजू ने जीते कई मेडल

राजस्थान में जन्मी मंजू बाला देश का नाम रोशन करने वाली बेटी हैं। 1 जुलाई 1989 को चांदगोठी, चुरू जिले, राजस्थान, भारत में मंजू का जन्म हुआ था। मंजू बाला स्वामी हैमर थ्रो में प्रतिस्पर्धा करने वाली एक भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं। साल 2012 में, चेन्नई में आयोजित अपनी पहली जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में मंजू ने पहला स्वर्ण पदक जीता। एथलीट मंजू बाला ने साल 2017 में नेशनल फेडरेशन कप जूनियर और यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हैमर थ्रो स्पर्धा में अंडर-20 राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। इसी के साथ उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि साउथ कोरिया में मेडल जीतना था। उन्होंने दक्षिण कोरिया के इंचियोन में 2014 एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।

एथलीट के नाम हैं रिकॉर्ड

राजस्थान की एथलीट मंजू बाला ने 64.42 मीटर के करियर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ महिला हैमर थ्रोअर रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने केरल में आयोजित 25वें सीनियर फेडरेशन कप एथलेटिक मीट में 64.01 मीटर थ्रो कर सिल्वर मेडल भी अपने नाम किया।

मंजू हैं इनकम टैक्स ऑफिसर

देश के लिए हैमर थ्रो कर मेडल अपने नाम करने वाली मंजू बाला 34 साल की हैं। उन्होंने साल 2021 में राजस्थान की स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया। साल 2021 में नेशनल एथलीट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। मंजू बाला सोशल मीडिया प्लेटफॉम इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। इसी के मुताबिक, वो इनकम टैक्स ऑफिसर हैं।