Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

RCB vs CSK: जिस बॉलर ने खाए थे लगातार 5 छक्के, उसने 6 गेंद में पलटी बाजी, धोनी को OUT कर, RCB को दिलाया प्ले-ऑफ का टिकट

बीती रात इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सबसे रोमांचक मैचों में से एक मैच का गवाह बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बना। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपनी सीट पक्की कर ली। बीती रात चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने सीएसके को 27 रनों से हरा दिया। जिसके बाद अब 22 मई को एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी का सामना अंकतालिका में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम यानी कि सनराइजर्स हैदराबाद या राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलना होगा।

RCB vs CSK: जिस बॉलर ने खाए थे लगातार 5 छक्के, उसने 6 गेंद में पलटी बाजी, धोनी को OUT कर, RCB को दिलाया प्ले-ऑफ का टिकट
RCB vs CSK: जिस बॉलर ने खाए थे लगातार 5 छक्के, उसने 6 गेंद में पलटी बाजी, धोनी को OUT कर, RCB को दिलाया प्ले-ऑफ का टिकट

बीती रात इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सबसे रोमांचक मैचों में से एक मैच का गवाह बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बना। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपनी सीट पक्की कर ली। बीती रात चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने सीएसके को 27 रनों से हरा दिया। जिसके बाद अब 22 मई को एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी का सामना अंकतालिका में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम यानी कि सनराइजर्स हैदराबाद या राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलना होगा।

यश दयाल ने बदल दिया मैच

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सीएसके के खिलाफ कम से कम 18 रनों से जीत की जरूरत थी। मैच में सीएसके अगर 201 रन भी बना लेती, तो अंक बराबर होने के चलते, आरसीबी को रनरेट में पछाड़ देती। जिसके बाद वो प्लेऑफ में पहुंच जाती। सीएसके की कमान महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के हाथ मे थी। 19 ओवर तक सीएसके का ने सात विकेट पर 184 रन बना लिए थे, यानी कि प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसे आखिरी ओवर में 17 रन बनाने थे

धोनी और जडेजा क्रीज पर थे, इसलिए ये आसान लग रहा था। लेकिन आरसीबी ने गेंद यश दयाल को थमाई। जिसके बाद गेंदबाज यश दयाल ने आखिरी ओवर में पांच बार की चैम्पियन सीएसके का सपना चकनाचूर कर दिया।

अंतिम ओवर की कहानी

आखिरी ओवर में यश दयाल की पहली गेंद पर धोनी ने 110 मीटर लंबा छक्का लगाया और सीएसके लिए उम्मीद को बरकरार रखा, लेकिन यश दयाल ने अगली ही गेंद पर धोनी को आउट हो गए। अब क्रीज पर बैटिंग करने शार्दुल ठाकुर आए, उनकी तीसरी गेंद पर पर शार्दुल कोई रन नहीं बना पाए, वहीं चौथी गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर रवींद्र जडेजा को स्ट्राइक दिया। लेकिन अब सीएसके के लिए जडेजा को बहुत बड़ा काम करना था, लेकिन 5वीं गेंद पर डॉट रही और उम्मीद खत्म हो गई। अंतिम गेंद पर भी जडेजा कोई रन नहीं बना सके।

रिंकू सिंह ने लगाए थे 5 खाकर छक्के

यश दयाल पिछले आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटन्स टीम का हिस्सा थे, तब उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। उन्होंने 5 मैचों में 11.79 की इकोनॉमी रेट से सिर्फ दो विकेट लिए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में यश दयाल को लगातार पांच छक्के लगाए थे। लेकिन इस बार उन्होंने कम बैक किया है। 26 साल के यश दयाल ने आईपीएल 2024 में अब तक 13 मैचों में 8.94 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट लिए हैं।