Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

ताश के पत्तों की तरह ढह गई सनराइजर्स हैदराबाद, आंद्रे रसेल ने काटा बवाल

आंद्रे रसेल की पहचान दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में है, लेकिन इस बार के आईपीएम मैचों में उनकी शानदार गेंदबादजी भी देखने को मिली. आज के फाइनल मुकाबले में रसेल का फॉर्म गजब का बना रहा और वो सनराइजर्स हैदराबाद पर कहर बन कर बरसे.

ताश के पत्तों की तरह ढह गई सनराइजर्स हैदराबाद, आंद्रे रसेल ने काटा बवाल

आंद्रे रसेल की पहचान दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में है, लेकिन इस बार के आईपीएम मैचों में उनकी शानदार गेंदबादजी भी देखने को मिली. आज के फाइनल मुकाबले में रसेल का फॉर्म गजब का बना रहा और वो सनराइजर्स हैदराबाद पर कहर बन कर बरसे. रसेल ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए पहले एडन मार्करम फिर अब्दुल समद और इसके बाद पैट कमिंस जैसे बड़े खिलाड़ी को आउट कर वापस पवेलियन भेजा. साथ ही साथ हैदराबाद की टीम को 113 रन पर समेटने में उनका रोल काफी अहम साबित हुआ. रसेल ने 2.3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके.

बता दें कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. टीम का शुरूआती ऑर्डर ही कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया. मैच में 10 ओवर तक टीम ने सिर्फ 61 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए. इसके बाद 11वें ओवर में रसेल गेंदबाजी करने आए और हैदराबाद के तीन अहम विकेट ले गए.