Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

T20 World Cup 2024 : आज आमने सामने होंगी इंडिया और आयरलैंड की टीमें

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत अपना पहला मैच खेलने वाला है. इस मैच में भारत का सामना आयरलैंड से होगा.

T20 World Cup 2024 : आज आमने सामने होंगी इंडिया और आयरलैंड की टीमें

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत अपना पहला मैच खेलने वाला है. इस मैच में भारत का सामना आयरलैंड से होगा. बता दें कि ये मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आठवां मैच है. यह मैच रात 8 बजे न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. यह मैच ग्रुप ए का दूसरा मैच है. लेकिन इस मैच में कुछ समस्या दोनों टीमों के लिए बनी हुई है -

पहली समस्या

बता दें कि पिछले मैच में नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच धीमी, साथ ही  आउटफील्ड भी धीमा था. इसी वजह से बल्लेबाजों को चौके-छक्के लगाने में काफी परेशानी हुई थी. हालांकि इन परिस्थितियों में फास्ट बॉलर्स को काफी फायदा मिल सकता है. वहीं कलाई से ताकत दिखाने वाले बैट्समैन को भी फायदा मिल सकता है.

दूसरी समस्या

वहीं इस मैच की दूसरी समस्या है मौसम. अनुमान जताया जा रहा है कि न्यूयॉर्क का मौसम आज के मैच पर पानी भी फेर सकता है. अगर ऐसा हुआ तो दोनों टीमों को ऐसी विषम परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ सकता है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोरकन टकर, एंडी बालबर्नी, हैरी टेक्टर, मरेयर एडायर,  गेरेथ डेलाने, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैम्फर, बैरी व्हाइट, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग