Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को सुपर-8 तक किस टीम के खिलाफ खेलने हैं कितने मैच, तारीख, समय से साथ जानिए खास रिकॉर्ड!

टी-20 विश्वकप 2024 के ग्रुप स्टेज की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। जल्द ही क्वालीफायर में पहुचंने वाली पूरी 8 टीमों के नाम भी साफ हो जाएंगे। बता दें कि अबतक सुपर 8 के लिए 4 टीमें तय हो गई है, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीकी है।

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को सुपर-8 तक किस टीम के खिलाफ खेलने हैं कितने मैच, तारीख, समय से साथ जानिए खास रिकॉर्ड!
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को सुपर-8 तक किस टीम के खिलाफ खेलने हैं कितने मैच, तारीख, समय से साथ जानिए खास रिकॉर्ड!

टी-20 विश्वकप 2024 के ग्रुप स्टेज की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। जल्द ही क्वालीफायर में पहुचंने वाली पूरी 8 टीमों के नाम भी साफ हो जाएंगे। बता दें कि अबतक सुपर 8 के लिए 4 टीमें तय हो गई है, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीकी है। भारतीय टीम सुपर 8 में अब पहला मैच 20 जून, दूसरा मैच 22 जून और इसके बाद तीसरा मैच 24 जून को खेलेगी। सुपर 8 राउंड के मैच 19 जून से शुरू होने वाले हैं, जो 24 जून तक खेले जाएंगे। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले होंगे, जोकि 26 जून से शुरू होंगे और 27 जून तक खेले जाएंगे। फिर 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा फाइनल और मिलेगा इस बार की टी-20 विश्व चैंपियन।

सुपर 8 में टीम इंडिया के मैच

भारत Vs अफगानिस्तान (लगभग कंफर्म) 20 जून

भारत Vs बांग्लादेश/नीदरलैंड्स/ नेपाल (संभावित) 22 जून

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया (कंफर्म) 24 जून

किस समय देख सकते हैं ये मैच?

टी-20 विश्वकप 2024 के सुपर 8 में भारत के मैच भारत के समय के अनुसार रात 8 बजे से लाइव देखे जा सकेंगे। सुपर 8 के मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा।

सुपर 8 का फॉर्मेट कैसा है?

सुपर 8 में भी टीमों को 4-4 के साथ दो ग्रुप में रखा जाएगा। सुपर 8 में दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। फिर दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। इसके बाद फिर सेमीफाइनल मैच जीतने वाली टीम आपस में फाइनल मुकाबला खेलेगी। 29 जून को फाइनल मैच खेले जाएगें।

टीम इंडिया को जीतना है दूसरा विश्वकप

टी-20 वर्ल्ड कप  के इतिहास में भारतीय टीम केवल एक बार भी खिताब जीत पाई है। जब इस विश्वकप की शुरुआत हुई थी, यानी कि साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। अब इस बार टीम इंडिया को फिर से इतिहास दोहराना है। मुमकिन है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए शायद यह आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप है।

टी-20 विश्वकप की विनर टीम

भारत - 2007

पाकिस्तान- 2009

इंग्लैंड- 2010

वेस्टइंडीज- 2012

श्रीलंका- 2014

वेस्टइंडीज-2016

ऑस्ट्रेलिया- 2021

इंग्लैंड - 2022