एक तरफ PCB से चल रही चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भिड़त और टीम इंडिया को मिली पाकिस्तान टीम से हार!
मौजूदा समय में अंडर-19 एशिया कप 2024 खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने एकतरफा अंदाज में जीत अपने नाम की।
एक तरफ क्रिकेट जगत में इस समय चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड आमने-सामने हैं, तो दूसरी तरफ सयुंक्त अरब अमीरात अंडर-19 एशिया कप टुर्नामेंट खेला जा रहा है, जहां पर भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
पाकिस्तान टीम से मिली भारत को हार
मौजूदा समय में अंडर-19 एशिया कप 2024 खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने एकतरफा अंदाज में जीत अपने नाम की।
पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और उनके बल्लेबाजों ने इसे सही भी साबित किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए। दूसरी ओर भारत की ओर से समर्थ नागराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। आयुष म्हात्रे ने भी 2 विकेट लिए और युधाजित गुहा-किरण चोरमले के नाम एक-एक सफला रही।
पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे फ्लॉप रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी
भारतीय टीम 282 रन के टारगेट के जवाब में पूरी तरह से फ्लॉप रही। टीम ने 28 रन के स्कोर पर आयुष म्हात्रे के रूप में पहला विकेट गंवाया। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। भारत की आधी टीम 134 रन पर ही पवेलियन लौट गई। इस सब में सिर्फ निखिल कुमार ने जुझारू पारी खेलते हुए 77 गेंदों पर 67 रन बनाए। लेकिन पूरी टीम 47.1 ओवर ही खेल सकी और 237 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भी 1 रन ही बना सके।
जापान से खेला जाना है दूसरा मैच
भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में जापान और यूएई की टीमें भी हैं। अब 2 दिसंबर को शारजाह में भारतीय टीम की टक्कर जापान से होगी और फिर वह अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 4 दिसंबर को यूएई की टीम के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और फिर 8 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।