MS Dhoni के आखिर तक मैच ले जाने को लेकर विराट कोहली ने दिया जवाब, साथ बोले ‘मेरा माइंडसेट अलग'
आईपीएल 2024 से चेन्नई सुपरकिंग्स बाहर हो गई है। रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर ने 27 रन से जीत हासिल करके, प्ले-ऑफ में जगह बनाई है। मैच बेहद रोमांचक रहा। सीएसके का मैच में हारना लगभग तय था, लेकिन प्ले-ऑफ में जगह बनाने के लिए टीम जरुरत के रनों के पीछे भाग रही थी। लेकिन आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी के विकेट गिरने के बाद पारी बदल गई और मैच आरसीबी के पास पहुंच गया। लेकिन मैच शुरु होने से पहले विराट ने धोनी के अंतिम ओवर तक मैच ले जाने को लेकर जो बात की, कहीं न कहीं वो सच साबित हुई। मैच में जब तक धोनी बने रहे, मैच सीएसके की गिरफ्त में था, लेकिन उनके आउट होते ही आरसीबी ने मैच जीतकर प्ले-ऑफ का टिकट अपने नाम कर लिया।
आईपीएल 2024 से चेन्नई सुपरकिंग्स बाहर हो गई है। रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर ने 27 रन से जीत हासिल करके, प्ले-ऑफ में जगह बनाई है। मैच बेहद रोमांचक रहा। सीएसके का मैच में हारना लगभग तय था, लेकिन प्ले-ऑफ में जगह बनाने के लिए टीम जरुरत के रनों के पीछे भाग रही थी। लेकिन आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी के विकेट गिरने के बाद पारी बदल गई और मैच आरसीबी के पास पहुंच गया। लेकिन मैच शुरु होने से पहले विराट ने धोनी के अंतिम ओवर तक मैच ले जाने को लेकर जो बात की, कहीं न कहीं वो सच साबित हुई। मैच में जब तक धोनी बने रहे, मैच सीएसके की गिरफ्त में था, लेकिन उनके आउट होते ही आरसीबी ने मैच जीतकर प्ले-ऑफ का टिकट अपने नाम कर लिया।
लोगों का सवाल धोनी क्यों ले जाते हैं मैच आखिर तक?
विराट कोहली ने मैच से पहले की बातचीत में कहा था कि हर कोई बोलता था कि एमएस धोनी 20वें या 50वें ओवर तक गेम को क्यों ले जा रहे हैं, लेकिन क्या किसी ने ये सोचा कि उन्होंने कितने मैच आखिरी के ओवर में जिताए हैं। विराट ने माना है कि उनका माइंडसेट अलग था, लेकिन धोनी की सोच अलग थी, जिसमें वे मास्टर थे।
विराट ने दिया लोगों को जवाब
विराट कोहली ने एमएस धोनी की मैच फिनिश करने की स्किल को लेकर कहा, "माही भाई (एमएस धोनी) के बारे में कितनी बार लोग बोलते थे कि ये 20 तक क्यों ले जा रहा है गेम, 50 ओवर तक क्यों ले जा रहा है गेम, लेकिन ये देखो कि कितने मैच फिनिश किए उन्होंने। वह एक ही बंदा है, जिसको पता है कि मैं क्या कर रहा हूं। किसी को नहीं पता, उसको पता है और वह मैच जिता रहा है। उसको पता है कि अगर मैं मैच ले गया लास्ट ओवर तक तो मैं मैच जिता दूंगा।"
विराट बोले लेकिन मेरा माइंडसेट अलग है
इसके बाद विराट कोहली ने कहा कि "मेरा माइंडसेट अलग था। मैं हमेशा बोलता था कि 19वें ओवर में मैच खत्म करना है या 49वें ओवर में मैच फिनिश करेंगे। मैं बोलता था कि माही भाई रन लो या मैच जल्दी खत्म करना है। अगर वो मेरे साथ हैं, तो बात अलग है, अगर वो अकेले हैं, तो चांस ही नहीं है, वो लेकर ही जाएंगे लास्ट ओवर तक। दूसरी टीम बैठ जाएगी कि ये छक्का मारकर जिता ही देगा।"