Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

मंयक यादव की गेंदबाजी देखकर जब कोच ने नहीं ली थी फीस, अब IPL में परफॉर्म करके दे रहे गुरुदक्षिणा

मंयक जब दिल्ली के मशहूर क्रिकेट क्लब सोनेट क्लब पहुंचे, तो वहां के कोच तारक सिन्हा को उनके अंदर की क्षमता का अहसास हो गया था। कोच तारक सिन्हा ने सोनेट क्लब के अध‍िकारियों से उनसे फीस लेने से मना कर दिया।

मंयक यादव की गेंदबाजी देखकर जब कोच ने नहीं ली थी फीस, अब IPL में परफॉर्म करके दे रहे गुरुदक्षिणा
Mayank yadav

दो साल पहले नेट्स पर मंयक यादव को बॉलिंग करता देख विजय दहिया दंग रह गए थे। वो समझ गए थे कि खिलाड़ी में नेचुरल टैलेंट है, तो उन्होंने लखनऊ की टीम को खिलाड़ी में इनवेस्ट करने के लिए कहा था। अब फ्रैंचाइजी का धैर्य टीम के लिए काफी बड़ा प्लस प्वाइंट बनकर सामने आया है। मंयक यादव यूं तो क्रिकेट द‍िल्ली के लिए खेलते है, वो मूलत: बिहार के सुपौल ज‍िले से ताल्लुक रखते हैं। अब वो लखनऊ सुपरजायंट्स को हिस्सा हैं। दिल्ली में इस गेंदबाज के बॉलिंग एक्शन के चलते इन्हें'सिरफोड़ू गेंदबाजी' यानी मारक बाउंसर भी कहते हैं।

मयंक से कोचिंग में नहीं ली गई फीस 

दिल्ली के मशहूर क्रिकेट क्लब सोनेट क्लब में मंयक 21 साल में क्रिकेट खेलने पहुंचे थे। तो वहां के कोच तारक सिन्हा को उनके अंदर की क्षमता का अहसास हो गया था। कोच तारक सिन्हा ने सोनेट क्लब के अध‍िकारियों से उनसे फीस लेने से मना कर दिया।

कोच का कहना उनकी क्षमता जन्मजात थी

दिल्ली में मयंक यादव की तेज गति की गेंदबाजी ने बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी थीं। मयंक को देखकर कोचों का कहना था कि वो हमेशा अपने टारगेट पर ध्यान केंद्रित करते थे और तेज गति से गेंदबाजी करने में माहिर थे। आईपीएल डेब्यू में भी मंयक की इस बात ने सभी का ध्यान खींचा था। कोच ने मयंक से फिटनेस सुधारने को कहा था, और वो ऐसा मानते थे कि तेज गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता जन्मजात थी।

दिल्ली के खिलाड़ियों में वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और ऋषभ पंत नामी ख‍िलाड़ी रहे हैं। साल 2018 में मयंक पर भी सेलेक्टर्स को उनकी प्रभावशाली गेंदबाजी गति पर ध्यान देने के लिए मजबूर होना पड़ा।

टी-20 विश्वकप 2024 में नेट बॉलर के तौर पर मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मयंक को टीम में नेट प्रैक्टिस गेंदबाद के तौर पर मौका दे सकते हैं। विश्वकप में भारतीय बल्लेबाजों के लिए तेज गेंदबाज के खिलाफ प्रैक्टिस काफी मददगार हो सकती है।

IPL 2024 में मयंक  
आईपीएल 2024 में मयंक यादव ने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए आरसीबी के ख‍िलाफ 156.7 की स्पीड से गेंद फेंकी थी। इससे उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया, जोकि मयंक ने 30 मार्च को पंजाब की पारी के 12वें ओवर में 155.8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डालकर बनाया था। मयंक यादव आईपीएल इतिहास में अपने पहले दो मैच में दो प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं।