Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

यूपी एनकाउंटर में एक लाख का इनामी ‘चवन्नी’ ढेर, पास मिली AK47 , 23 से ज्यादा मुकदमें दर्ज

'Chavanni' Carrying a Reward of One Lakh Killed in Encounter: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में STF टीम ने एक बार फिर बड़ा एनकाउंटर किया है। पुलिस ने एक लाख के इनामी ‘चवन्नी’ को ढेर कर दिया। चवन्नी नाम के बदमाश पर 23 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं और उसके पास से एक AK47 भी बरामद की गई है।

यूपी एनकाउंटर में एक लाख का इनामी ‘चवन्नी’ ढेर,  पास मिली AK47 , 23 से ज्यादा मुकदमें दर्ज

'Chavanni' Carrying a Reward of One Lakh Killed in Encounter: यूपी के जौनपुर में एसटीएफ टीम ने एनकाउंटर में एक लाख के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया। सुमित सिंह उर्फ़ मोनू चवन्नी मऊ जिले का रहने वाला था। मारे गए हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ गाजीपुर , बलिया , मऊ, समेत बिहार में भी हत्या समेत कुल 23 मामले दर्ज थे। वहीं एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने एक AK-47 राइफल और 9mm की पिस्टल बरामद की है।

पुलिस ने दी एनकाउंटर की जानकारी

पुलिस के मुताबिक मोनू उर्फ चवन्नी को बदलापुर इलाके में स्थित पीली नदी के पास ट्रेस किया गया। पुलिस ने इसे देखा तो रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया। पुलिस मोनू को लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कौन था मोनू चवन्नी

जानकारी के मुताबिक मोनू चवन्नी यूपी के मऊ जिले का रहने वाला था। वह पूर्वांचल और बिहार में शहाबुद्दीन और इसके अलावा तमाम गिरोह के लिए भी काम कर चुका था। मोनू चवन्नी कांट्रैक्ट किलिंग का बड़ा काम करता था। चवन्नी पुलिस की पकड़ से दूर था जिसके बाद पुलिस ने उसके ऊपर एक लाख रूपये का इनाम घोषित कर दिया था। एसटीएफ की टीम काफी समय से उसका पीछा कर रही थी वहीं अब जाकर बदमाश को एनकाउंटर में ढेर करने में एसटीएफ की टीम को सफलता हासिल हुई है।

ब्यूरो रिपोर्ट