Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

बना रहे हैं चटपटी-मसालेदार सब्जी, कर रहे इन मसालों का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, क्योंकि हो सकता है कैंसर ?

MDH Banned: हांगकांग के फूड सेफ़्टी विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि एमडीएच और एवरेस्ट मसाले में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा बहुत ज्यादा है, जिसके इस्तेमाल करने से लोग खतरे में पड़ सकते है।

बना रहे हैं चटपटी-मसालेदार सब्जी, कर रहे इन मसालों का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, क्योंकि हो सकता है कैंसर ?
Image Credit: Goggle

Hong Kong Banned MDH Masala: भारत की प्रसिद्ध मसाला कंपनी एवरेस्ट मसाला को सिंगापुर के बाद अब हांगकांग ने भी अपने यहां बैन कर दिया है। हांगकांग ने एमडीएच और एवरेस्ट मसाले पर रोक लगाते हुए कहा कि ये लोगों के लिए खतरनाक है। दरअसल, हांगकांग के फूड सेफ़्टी विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि एमडीएच और एवरेस्ट मसाले में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा बहुत ज्यादा है, जिसके इस्तेमाल करने से लोग खतरे में पड़ सकते है।

एमडीएच और एवरेस्ट मसाले में पाया गया खतरनाक कैमिकल

हॉन्गकॉन्ग ने भारत की प्रसिद्ध मसाला कंपनी MDH प्राइवेट लिमिटेड और एवरेस्ट फूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड के करी मसालों की सेल पर बैन लगा दिया है। उनका कहना है कि इन दोनों कंपनियों के प्रोडक्ट्स में कार्सिनोजेनिक पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड की ज्यादा मात्रा पाई गई है। आधिकारिक बयान में बताया गया कि इन प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले पेस्टिसाइड से कैंसर होने का खतरा है इसलिए ये फैसला लिया गया है।

लोगों को इस्तेमाल ना करने की दी सलाह

हांगकांग के फूड सेफ़्टी विभाग ने लोगों से अपील की कि वो इसका इस्तेमाल खाने में ना करें। विभाग ने कहा कि जिन लोगों ने पहले से ही ये मसाला खरीद लिया है वो इसका उपयोग खाने में ना करें और जिन लोगों ने नहीं खरीदा है वो इसे ना खरीदे। बता दें कि इससे पहले सिंगापुर में भी एवरेस्ट के फिश करी मसाले को बैन किया जा चुका है। साथ ही उसे बाज़ार से वापस लेने के निर्देश दिए गए हैं

सिंगापुर के बाद हांगकांग में भी लगा बैन

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सिंगापुर ने एवरेस्ट के फिश करी मसाले को अपने यहां बैन किया था। जिसके बाद अब हांगकांग ने भी एमडीएच के मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला मिक्स्ड पाउडर और करी पाउडर मिक्स्ड मसाला के साथ एवरेस्ट के मसाले को बैन कर दिया है। हांगकांग फूड सेफ़्टी विभाग सेंटर फॉर फूड सेफ्टी ने बताया कि इन मसालों में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है जिसकी वजह से कैंसर होने का खतरा होता है।