ईरान में फंसे जहाज से निकल सकुशल वापस लौटी भारतीय महिला, जहाज में सवार बाकी चालक दल के लिए विदेश मंत्रालय ने कही ये बात
ईरान के कब्जे में लिए गए इसराइली जहाज पर सवार 17 भारतीय चालक दल में शामिल केरल की एन टेसा जोसेफ की सुरक्षित भारत वापसी हो गई है. एन टेसा कोचीन हवाई अड्डे पर पहुंची, जहां उनका भारतीय अधिकारियों ने स्वागत किया. विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टी की है.
ईरान के कब्जे में लिए गए इसराइली जहाज पर सवार 17 भारतीय चालक दल में शामिल केरल की एन टेसा जोसेफ की सुरक्षित भारत वापसी हो गई है. एन टेसा कोचीन हवाई अड्डे पर पहुंची, जहां उनका भारतीय अधिकारियों ने स्वागत किया. विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टी की है.
विदेश मंत्री ने जताई खुशी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एन टेसा की वापसी पर खुशी जताई है. विदेश मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी हमेशा काम आती है, चाहे देश हो या विदेश. विदेश मंत्रालय ने कहा कि तेहरान में भारतीय मिशन कंटेनर जहाज पर बचे 16 भारतीय चालक दल के सदस्य संपर्क में हैं. फिलहाल जहाज में ईरान के नियंत्रण में है. साथ ही मंत्रालय की ओर से कहा गया कि भारत लौटी चालक दल की सदस्य ठीक हैं और अपने परिजनों के संपर्क में हैं. बाकी चालक दल के सदस्यों की भी जल्द वापसी होगी. इस सफलता को भारत के बड़े कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है.
बता दें कि बीते 13 अप्रैल को ईरान की नौसेना ने होर्मुज जलडमरूमध्य के पास ओमान की खाड़ी में भारत की ओर आ रहे इस्राइली अरबपति के जहाज को अपने कब्जे में ले लिया था.