इजरायली आयरन डोम बना सबसे बड़ा रक्षक… हवा में मार गिराए 99% मिसाइल और ड्रोन… ईरान के हवाई हमलों को हवा में उड़ाया…
ईरान ने इजरायल पर ड्रोन, मिसाइल और रॉकेट से हमले किए। ईरान की ओर से बड़ी संख्या में मिसाइल दागी गईं लेकिन इजरायल इन हमलों को रोकने में कामयाब रहा। इजरायल ने अपने आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम के सहारे से इन हमलों को नाकाम कर दिया। नतिजन इजराल को बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
यमनी सशस्त्र बलों के नौसैनिक बलों ने चार सैन्य अभियान चलाए, जिसमे दो इजरायली जहाजों को निशाना बनाते हुए पहला जहाज एमएससी डार्विन और दूसरा जहाज एमएससी जीना जिसे अदन की खाड़ी में दोबारा निशाना बनाया गया। अदन की खाड़ी में अमेरिकी जहाज MAERSK YORKTOWN को निशाना बनाना। कई ड्रोन से अदन की खाड़ी में एक अमेरिकी युद्धपोत को निशाना बनाया गया। जहाजों को कई उपयुक्त नौसैनिक मिसाइलों और ड्रोनों से निशाना बनाया गया।
ईरान ने इजरायल पर ड्रोन, मिसाइल और रॉकेट से हमले किए। ईरान की ओर से बड़ी संख्या में मिसाइल दागी गईं लेकिन इजरायल इन हमलों को रोकने में कामयाब रहा। इजरायल ने अपने आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम के सहारे से इन हमलों को नाकाम कर दिया। नतिजन इजराल को बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
यमनी सशस्त्र बलों के नौसैनिक बलों ने चार सैन्य अभियान चलाए, जिसमे दो इजरायली जहाजों को निशाना बनाते हुए पहला जहाज एमएससी डार्विन और दूसरा जहाज एमएससी जीना जिसे अदन की खाड़ी में दोबारा निशाना बनाया गया। अदन की खाड़ी में अमेरिकी जहाज MAERSK YORKTOWN को निशाना बनाना। कई ड्रोन से अदन की खाड़ी में एक अमेरिकी युद्धपोत को निशाना बनाया गया। जहाजों को कई उपयुक्त नौसैनिक मिसाइलों और ड्रोनों से निशाना बनाया गया।
इजरायल और अमेरिका समेत फ्रांस ब्रिटेन की अदन की खाड़ी में मौजूद नौसेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही 99 फीसदी मिसाइलों और रॉकेट को हवा में ही नष्ट कर दिया। इजरायल के एरो एरियल डिफेंस सिस्टम ने ईरानी हथियारों को धराशायी कर दिया। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, इजरायली सेना त्रिस्तरीय हथियार आयरन डोम, डेविड्स स्लिंग और ऐरो डिफेंस सिस्टम की बदौलत 99 फीसदी ड्रोन और मिसाइलों को नाकाम करने में सफल रही। इन हथियारों में पैट्रियट और आयरन बीम भी प्रमुख रूप से शामिल हैं।
ईरान के तरफ से 300 के करीब सुसाइड ड्रोन और बैलेस्टिक मिसाइल और रॉकेट से हमला किया गया था। इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम और सहयोगी देश की सेनाओं की मदद से लगभग नाकाम कर दिया है। लगभग कुल 60 टन वॉरहेड के तौर पर एक्सप्लोसिव का इसमें इस्तेमाल किया गया था। ये हमले ईरान लेबनान, यमन ईराक और हिजबुल्लाह की तरफ से किए गए थे। ईरान की तरफ से ये हवाई हमला टैक्निकल और एरियल सपोर्ट के साथ किया गया था। लेकिन संयुक्त रक्षा सहयोग और अन्तर्राष्ट्रीय गठबंधन जिसमें अमेरिका ब्रिटेन फ्रांस और दुसरे सहयोगी जो इस समय क्षेत्र में मौजुद हैं। उनके सहयोग से 99 फीसदी इजरायल पर किए गए हमले को नाकाम कर दिया है। जो ईरान की तरफ से किए गए थे।
इजरायल पर रविवार को ईरान की ओर से किए गए ताबड़तोड़ हमले किए गए। ईरान की ओर से एक के बाद एक मिसाइल दागी गई। लेकिन इजरायल ने उनको हवा में ही मार गिराया। एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इजराइल ने ईरान के हमले की आशंका को देखते हुए एयर डिफेंस सिस्टम को अलर्ट पर रखा था।