Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राजधानी दिल्ली में एक और बड़ा हादसा, सब्जी मंडी में तेज बारिश के बीच भरभराकर गिरी बिल्डिंग, मचा हड़कंप

Building Collapsed In Delhi: दिल्ली में एक और बड़ा हादसा हुआ। भारी बारिश का कहर सब्जी मंडी इलाके में एक इमारत भरभरा कर गिरी। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

राजधानी दिल्ली में एक और बड़ा हादसा, सब्जी मंडी में तेज बारिश के बीच भरभराकर गिरी बिल्डिंग, मचा हड़कंप

दिल्ली में बुधवार शाम को भारी बारिश हुई। भारी बारिश के बीच मंडी इलाके में एक इमारत भरभरा कर गिर गई। इसमें कई लोगों के दबे होने की खबरें सामने आ रही है। पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि सब्जी मंडी इलाके से मकान ढहने की सूचना मिली है। मौके पर दमकल विभाग की कुल 5 गाड़ियां पहुंच गई हैं। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।

इसे भी पढ़िये -

बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहेगा। IMD की ओर से इसको लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बारिश के बीच आईएमडी ने कहा- दिल्ली में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने की भी संभावना है। आईएमडी ने लोगों को घर के अंदर रहने, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

यातायात पुलिस ने प्रभावित मार्गों को लेकर अलर्ट जारी किया है। लोगों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी यात्रा उसी के अनुसार प्लान करें। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आपको बता दें कि एक दिन पहले मंगलवार को दिल्ली में इस साल जुलाई महीने का सबसे अधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। यह सामान्य से पांच डिग्री अधिक 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।