Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

सरेंडर करने से पहले केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से की भावुक अपील, बोले- मैं जेल जा रहा… मेरे माता-पिता का ख्याल रखना

दिल्ली,  दिल्ली के सीएम केजरीवाल की अंतरिम जमानत समाप्त हो रही है. केजरीवाल को 2 जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर करना है. जिससे पहले सीएम केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से भावुक अपील की. 

This browser does not support the video element.

सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो पोस्ट कर दिल्ली के लोगों से भावुक से अपील करते हुए कहा किमैं हमेशा आपके परिवार का बेटा बनकर अपना फर्ज निभाया है. आज मैं आपसे अपने परिवार के लिए कुछ मांगना चाहता हूं. मेरे माता-पिता बहुत बुजुर्ग हैं. मेरी मां बहुत बीमार रहती हैं. मुझे जेल में उनकी बहुत चिंता रहती है. मेरे पीछे से मेरे माता-पिता का ख्याल रखना. उनके लिए दुआ करना. SC ने 10 मई को केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी और 2 जून को सरेंडर करने को कहा था.

केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुझे प्रचार करने के लिए 21 दिन की मोहल्लत दी थी. कल 21 दिन पूरे हो रहे हैं. परसों मुझे सरेंडर करना है. परसों मैं वापस से जेल चला जाऊंगा. मुझे नहीं पता ये लोग मुझे इस बार कब तक जेल में रखेंगे लेकिन मेरे हौसले बुलंद हैं. देश को तानाशाही से बचने के लिए जेल जा रहा हूं. इसका मुझे फक्र है. इन्होंने मुझे कई तरह से तोड़ने की कोशिश की, झुकाने की कोशिश, मुझे चुप करने की कोशिश की लेकिन यह सफल नहीं हुए. जब मैं अभी जेल में था तो उन्होंने मुझे कई तरह से प्रताड़ित किया.