जल संकट को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, सीएम केजरीवाल का मांगा इस्तीफा, पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में लिया
दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी ने जल संकट को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए केजरीवाल का इस्तीफा मांगा.
देश के उत्तरी राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. बीते दिनों दिल्ली का तापमान 50 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था. गर्मी के बीच दिल्ली वासियों को अब पानी संकट का भी सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित जल रहा है. जिसकी वजह लोगों के अंदर काफी आक्रोश है. इसी बीच शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता शहीदी पार्क से नारेबाजी करते हुए दिल्ली सचिवालय की ओर बढ़ रहे थे. जहां आरटीओ मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोक कर हिरासत में ले लिया. इसके बाद कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया.
बीजेपी नेता सचदेवा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को यह समझने की जरूरत है कि दिल्ली में पानी की समस्या केजरीवाल सरकार द्वारा उत्पन्न की गई है. वर्ष 2014 से पहले वजीराबाद जलाशय का जल स्तर 674.5 फीट बनाए रखने के लिए पहले मुनक नहर से पानी आता था. पानी बर्बाद न हो इसके लिए वर्ष 2014 में हरियाणा सरकार ने कैरियर लाइन चैनल का निर्माण किया. इसे दिल्ली के दो बड़े पाइप लाइन से जोड़ा गया. इसी माध्यम से हरियाणा से 1049 क्यूसेक पानी दिल्ली को मिलता है. इस समय भी इतना पानी मिल रहा है.
उन्होंने कहा वर्ष 2021 में भी दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि उसे पूरा पानी मिल रहा है और वह बर्बादी रोके. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी के विधायक टैंकर माफिया के साथ मिलकर पानी बेचते हैं. कागजों पर टैंकर चलाकर फर्जी भुगतान किया जाता है.
भ्रष्टाचार की वजह से दिल्ली में जल संकट हो रहा है- बीजेपी
भाजपा के प्रदेश महामंत्री योगेंद्र चांदोलिया ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली में पानी की समस्या हुई है. इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए. प्रदेश मंत्री बांसुरी स्वराज ने कहा प्रचंड गर्मी में दिल्ली के लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. वर्ष 2013 में छह सौ करोड़ रुपये के लाभ में रहने वाला दिल्ली बोर्ड अब 73 हजार करोड़ रुपये के घाटे में है. यह भ्रष्टाचार करने वाली सरकार है. यह टैंकर माफिया को संरक्षण देने वाली सरकार है.