Delhi news: Hello.. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं, 5 करोड रुपए अर्जेंट भेजो, जानें क्या है पूरा मामला
रंगदारी के कॉल के दो नए मामले सामने आए हैं। दोनों ही मामलों में कॉल करने वाले ने 5-5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है।
दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ के नाम से कारोबारियों को रंगदारी के कॉल आ रहे हैं। इससे कारोबारियों में दहशत का माहौल है। कॉल के जरिए कई बड़ी हस्तियों से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
ये भी पढ़िए-
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं एक और मामला ग्रेटर कैलाश का है, जहां सॉन्ग प्रोड्यूसर अमन बत्रा को 5 करोड़ की फिरौती के लिए कॉल आया। कॉल लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे की है। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने इस मामले में भी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो नए मामले आए सामने, मांगी 5-5 करोड़ रुपये की रंगदारी
रंगदारी के कॉल के दो नए मामले सामने आए हैं। दोनों ही मामलों में कॉल करने वाले ने 5-5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। दोनों मामलों की जांच स्थानीय पुलिस से लेकर स्पेशल सेल को सौंप दी गई है। पहला मामला दिल्ली के सैनिक फार्म का है, जहां अपराधी रोहित गोदारा ने कॉल कर एक बिल्डर से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है।
मामले की जांच स्पेशल सेल को ट्रांसफर
लोकल पुलिस से दोनों ही मामलों की जांच स्पेशल सेल को ट्रांसफर कर दी. पहला मामला दिल्ली के सैनिक फार्म का है, जहां गैंगस्टर रोहित गोदारा ने कॉल कर एक बिल्डर से 5 करोड़ मांगे. पुलिस ने केस दर्ज दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.