दिल्ली के कार शोरूम पर तीन बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
दिल्ली के नारायणा इलाके में शुक्रवार शाम को तीन हमलावरों ने एक कार शोरूम में 24 राउंड गोलियां चलाईं। घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कारों और फर्नीचर को भारी नुकसान पहुंचा। हमलावरों ने एक पर्ची छोड़ी, जिस पर 'Since 2020' लिखा था।
राजधानी दिल्ली के नारायणा इलाके में शुक्रवार शाम को एक सनसनीखेज घटना हुई, जब तीन हमलावरों ने एक कार शोरूम पर जमकर गोलियां बरसाईं। कार स्ट्रीट नामक शोरूम में घुसे तीन शूटरों ने करीब 24 राउंड फायरिंग की, जिसमें शोरूम में खड़ी कारें और फर्नीचर को नुकसान पहुंचा। घटना के दौरान कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन हमलावरों द्वारा फेंकी गई पर्ची और फायरिंग ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया।
ये भी पढ़ें-
क्या है 'Since 2020' का सीक्रेट
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे तीन शूटर शोरूम में दाखिल हुए और बिना किसी चेतावनी के गोलियां चलानी शुरू कर दीं। फायरिंग के बाद वे मौके से फरार हो गए, लेकिन जाते-जाते एक पर्ची छोड़ गए, जिसमें 'Since 2020' लिखा था। इस पर्ची का क्या मतलब है, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। साथ ही, शोरूम मालिक द्वारा हाल ही में मिले धमकी भरे कॉल और मैसेज की भी जांच की जा रही है।
CCTV फुटेज से सुराग तलाश रही पुलिस
दिल्ली पुलिस ने शोरूम में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। इसके साथ ही पुलिस शोरूम मालिक से पहले मिली धमकियों की कड़ियों को भी जोड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह घटना किसी रंगदारी से जुड़ी हो सकती है। शोरूम मालिक से फिरौती न मिलने पर यह फायरिंग की गई हो, ऐसी संभावनाओं की भी जांच की जा रही है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
नारायणा में हुई इस फायरिंग ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भी वेस्ट दिल्ली के कई कार शोरूमों पर फायरिंग की घटनाएं सामने आई थीं, जिनका संबंध कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग से जोड़ा गया था। फिलहाल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और FSL टीम इस मामले की जांच कर रही है, जबकि तीनों हमलावरों की तलाश जारी है।