Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

माह-ए-अप्रैल में जितनी रैली राहुल-प्रियंका-खड़गे नहीं कर पाए, उतनी तो PM मोदी ने अकेले कर डालीं, देखें आंकड़े

तीसरे चरण के मतदान का वक्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे कांग्रेस के कद्दावर नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर तमाम नेता धुआंधार प्रचार करने में जुटे है. तपती दोपहरी में इतनी भीड़ रैलियों में उमड़ रही है जिसने सबको हैरत में डाल दिया है. हालांकि जितनी रैलियां तीनों ने यानी राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने की है. उससे कई ज्यादा रैलियां PM मोदी अप्रैल के महीने में कर चुके है. 

माह-ए-अप्रैल में जितनी रैली राहुल-प्रियंका-खड़गे नहीं कर पाए, उतनी तो PM मोदी ने अकेले कर डालीं, देखें आंकड़े

भारत में चल रहे सबसे बड़े लोकतांत्रिक महापर्व पर पूरी दुनिया की निगाहें लगी हुई है. अभी तक दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. जबकि तीसरे चरण का मतदान 7 मई को 95 सीटों पर होना है. जहां 1352 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. इस फेज में बीजेपी के 82 प्रत्याशी मैदान में हैं तो कांग्रेस के 68 कैंडिडेट उतरे हैं. इसके अलावा बसपा के 79 और सपा के 9 उम्मीदवार हैं. 650 निर्दलीय प्रत्याशी हैं तो 440 अन्य दलों के कैंडिडेट हैं. कहा जा रहा है इन तीनों चरणों में जिसका पलड़ा भारी रहेगा, उसके नाम 2024 की सत्ता होने की संभावना है.

अप्रैल में मोदी ने की सबसे ज्यादा रैली

बता दें मतदान का वक्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे कांग्रेस के कद्दावर नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर तमाम नेता धुआंधार प्रचार करने में जुटे है. तपती दोपहरी में इतनी भीड़ रैलियों में उमड़ रही है जिसने सबको हैरत में डाल दिया है. हालांकि जितनी रैलियां तीनों ने यानी राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने की है. उससे कई ज्यादा रैलियां PM मोदी अप्रैल के महीने में कर चुके है. रिपोर्ट्स की मानें तो PM मोदी ने अप्रैल में अकेले 68 चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया जबकि राहुल, प्रियंका और खरगे की कुल रैलियों की संख्या 63 ही रही. राहुल ने 26, मल्लिकार्जुन खड़गे ने 22 और प्रियंका गांधी ने 15 रैलियों के जरिए ही मतदाताओं से कांग्रेस को वोट देने की अपील की. बता दें रैलियों के माध्यम से पीएम मोदी ने 15 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश का दौरा कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया जबकि राहुल ने 12 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश गए तो प्रियंका ने 7 राज्यों को और खरगे ने 9 राज्यों को नापकर INDI गठबंधन को जीताने की हुंकार भरी. 

4 जून को आएंगे चुनाव के नतीजे

आपको बता दें लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है, PM मोदी ज्यादातर राज्य में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे है, यहां तक की इस बार दक्षिण में भी खासा फोकस बीजेपी ने किया है. राजनीतिक पंडित भी बताते है कि इस बार बीजेपी को दक्षिण में फायदा होने वाला है. कांग्रेस और लेफ्ट के गढ़ में इस बार बीजेपी को उम्मीद से ज्यादा सीटें मिलने की बात कही जा रही है, अब मोदी की रैलियों का कितना असर पूरे देश में हुआ ये 4 जून को साफ हो जाएगा.