Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

70th National Film Awards: ऋषभ शेट्टी ने मारी बाजी, 'कांतारा' के लिए जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, देखिए विनर्स की लिस्ट

70th National Film Awards: 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया जाएगा। उन्हें उनकी फिल्म 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। वहीं, ए.आर रहमान को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए सम्मानित किया गया है और अरिजीत सिंह को बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिला है।

70th National Film Awards: ऋषभ शेट्टी ने मारी बाजी, 'कांतारा' के लिए जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, देखिए विनर्स की लिस्ट
70th National Film Awards

70th National Film Awards: शुक्रवार को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विनर्स की अनाउंसमेंट कर दी गई। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नई दिल्ली में विजेताओं की घोषणा की। जिसमें बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस तक कई कैटेगिरी में अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट की गई है। आपको बता दें, 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड 1 जनवरी से 31 दिसंबर, 2022 तक सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफाइड फिल्मों को दिए गए हैं।

किसको मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा में लोगों को सबसे ज्यादा बेस्ट एक्टर किसे चुना गया? ये जानने की इच्छा होती है, तो 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया जाएगा। उन्हें उनकी फिल्म 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। वहीं, ए.आर रहमान को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए सम्मानित किया गया है और अरिजीत सिंह को बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिला है।

ये भी पढ़ें

70वें नेशनल अवॉर्ड विनर्स के नाम

बेस्ट फिल्म प्रावइडिंग होसलम एंटरटेनमेंट- कांतारा

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- प्रीतम- ब्रह्मास्त्र-1

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन बैकग्राउंड- एआर रहमान- पीएस-1

बेस्ट साउंड डिजाइन- एआर रहमान- पीएस-1

बेस्ट मेल सिंगर- अरिजीत सिंह-केसरिया- ब्रह्मास्त्र-1

बेस्ट एक्टर- ऋषभ शेट्टी- कांतारा

बेस्ट एक्ट्रेस- नित्या मेनन- तिरूचित्रमबलम

बेस्ट एक्ट्रेस- मानसी पारेख- कछ एक्सप्रेस (गुजराती फिल्म)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- नीना गुप्ता-ऊंचाई

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पवन राज मल्होत्रा- फौजा (हरियाणवी फिल्म)

बेस्ट फिल्म क्रिटिक- दीपक दुआ

बेस्ट एनिमेशन- ब्रह्मास्त्र 1- धर्मा

बेस्ट हिंदी फिल्म- गुलमोहर

बेस्ट डायरेक्टर- सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)

बेस्ट तेलुगु फिल्म- कार्तिकेय 2

बेस्ट तमिल फिल्म- पीएस-1

बेस्ट कन्नड़ फिल्म- केजीएफ 2

बेस्ट फीचर फिल्म- आट्टम (मलयालम)

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- प्रमोद कुमार- फौजा (हरियाणवी फिल्म)

बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- केजीएफ 2

बेस्ट डायलॉग्स- गुलमोहर

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- पीएस-1

नॉन फीचर की कैटेगरी में विजेताओं की लिस्ट…

बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- बीरुबाला, हरगिला (असम)

बेस्ट स्क्रिप्ट- कौशिक सरकार- मोनो नो अवेयर

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- विशाल भारद्वाज-फुर्सत हिंदी

बेस्ट डायरेक्शन – मैरियम चैंडी- फॉर्म दे शेडो

बेस्ट शॉर्ट फिल्म- औन्येता (असम)

बेस्ट नॉन फीचर सोशल और पर्यावरण वैल्यू- ऑन द ब्रिंक सीजन 2 – गरियाल

बेस्ट डॉक्युमेंट्री- मॉर्मस ऑफ द जंगल (मराठी)