Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Baba Siddiqui की हत्या के बाद, भाईजान पर भी मंडरा रहा खतरा? अब सुरक्षा के साये में रहेगा Bollywood का 'दबंग'

भाईजान के घर के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घर के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और CCTV कैमरों की निगरानी भी कड़ी कर दी गई है। भाईजान जब भी घर से बाहर निकलेंगे, उनके साथ सुरक्षाकर्मियों का एक काफिला रहेगा

Baba Siddiqui की हत्या के बाद, भाईजान पर भी मंडरा रहा खतरा? अब सुरक्षा के साये में रहेगा Bollywood का 'दबंग'

बाबा सिद्दीकी की सनसनीखेज हत्या ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया था। गोलियों की तड़तड़ाहट अब भी लोगों के कानों में गूंज रही थी। इस घटना के बाद, सिनेमा जगत में एक खौफ का माहौल छा गया। खास तौर पर बाबा सिद्दीकी के करीबी दोस्त और जाने-माने अभिनेता, भाईजान की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई। पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भाईजान की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। उन्हें अब Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

इसे भी पढ़िये – 

भाईजान की सुरक्षा बढ़ी

इससे पहले भाईजान को X श्रेणी की सुरक्षा मिली थी, लेकिन बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने खतरे की आशंका को देखते हुए ये फैसला लिया। अब भाईजान के साथ हर वक़्त एक कमांडो दस्ता तैनात रहेगा। इस दस्ते में करीब 10 सुरक्षाकर्मी शामिल होंगे, जिनमें NSG कमांडो भी होंगे। इनके पास अत्याधुनिक हथियार भी होंगे।

भाईजान की सुरक्षा बढ़ी

भाईजान के घर के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घर के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और CCTV कैमरों की निगरानी भी कड़ी कर दी गई है। भाईजान जब भी घर से बाहर निकलेंगे, उनके साथ सुरक्षाकर्मियों का एक काफिला रहेगा। इस काफिले में पायलट और एस्कॉर्ट गाड़ियां भी शामिल होंगी।

भाईजान की सुरक्षा पर सवाल

इस घटनाक्रम के बाद भाईजान के चाहने वालों ने राहत की सांस ली है। सोशल मीडिया पर भी लोग भाईजान की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे थे। प्रशासन के इस कदम से उनकी चिंता कुछ कम हुई है। हालांकि, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उद्योग जगत में सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कई कलाकारों ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।