Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Aniruddhacharya महाराज ने तोड़ी Salman Khan के पैर छूने वाली वायरल तस्वीर पर चुप्पी, दोषी की हुई गिरफ्तारी!

Aniruddhacharya Breaks Silence On Touching Salman Khan Feet: अनिरुद्धाचार्य महाराज की तरफ से कहा गया कि अपमानित करने की मंशा से फोटो के साथ छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया और जनता में अव्यावहारिक, अमर्यादित और गलत अफवाह फैलाकर भ्रमित करने वाले विधसर्मियों को सबक सिखाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के साहसिक कार्य के लिए चचाई थाना अधीक्षक की सारहनीय कार्यवाई के लिए कोटि कोटी धन्यवाद।

Aniruddhacharya महाराज ने तोड़ी Salman Khan के पैर छूने वाली वायरल तस्वीर पर चुप्पी, दोषी की हुई गिरफ्तारी!

Aniruddhacharya Breaks Silence On Touching Salman Khan Feet: सलमान खान के रियालिटी शो 'बिग बॉस 18' में जब कथावाचक अनिरुद्धाचार्य गए, तो लोगों का गुस्सा सांतवे आसमान पर था। लोगों ने अनिरुद्धाचार्य महाराज को खूब ट्रोल किया, उनकी कही गई बातों को ही उनके खिलाफ ट्रोलिंग में इस्तेमाल किया। लेकिन बीते दिन कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल रही, जिसमें उन्हें सलमान खान के पैर छूता हुआ दिखाया गया था। जिसपर अब अनिरुद्धाचार्य महाराज ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

‘सलमान खान के पैर छूने वाली फोटो’ पर क्या बोले अनिरुद्धाचार्य?

सलमान खान को कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने श्रीमद भगवतगीता भेंट की थी। जिसपर बवाल कटा था। लेकिन सलमान खान के अनिरुद्धाचार्य महाराज ने पैर नहीं छुए, छेड़छाड़ कर बनाई गई फोटो को लेकर अनिरुद्धाचार्य महाराज की तरफ से कहा गया कि "पूज्य महाराज जी को अपमानित करने की मंशा से फोटो के साथ छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया और जनता में अव्यावहारिक, अमर्यादित और गलत अफवाह फैलाकर भ्रमित करने वाले विधसर्मियों को सबक सिखाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के साहसिक कार्य के लिए चचाई थाना अधीक्षक की सारहनीय कार्यवाई के लिए कोटि कोटी धन्यवाद।"

ये भी पढ़ें

दोषी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सलमान खान के पैर छूने वाली फोटो एडिट हुई फोटो है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिरुद्धाचार्य महाराज की फोटो मोहम्मद आसिफ अली ने एडिट किया है। बाबा की पोस्ट के मुताबिक, आरोपी आसिफ अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अनिरुद्धाचार्य ने मामले को लेकर इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि अनिरुद्धाचार्य की 'बिग बॉस 18' में एंट्री पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी। इसपर अनिरुद्ध आचार्य ने माफी मांगी, साथ ही बताया कि उन्होंने शो में सनातन धर्म का प्रचार किया है।

ये भी पढ़ें