Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Aniruddhacharya महाराज ने छुए Salman Khan के पैर? जानिए वायरल हो रही फोटो का सच!

Aniruddhacharya Touched Salman Khan Feet at Bigg Boss 18 Set: सलमान का फेमस कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। बिग बॉस 18 के प्रीमियर में धर्म गुरू अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने एंट्री मारी थी। अब 'बिग बॉस 18' के सेट से एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, इस तस्वीर में अनिरुद्धाचार्य महाराज सलमान खान के पैर छूते दिख रहे हैं।

Aniruddhacharya महाराज ने छुए Salman Khan के पैर? जानिए वायरल हो रही फोटो का सच!

Aniruddhacharya Touched Salman Khan Feet at Bigg Boss 18 Set: कथावाचक का बिग बॉस के सेट पर जाना उन्हें काफी भारी पड़ गया है। कथावाचक महाराज अनिरुद्धाचार्य को ट्रोल करने के बाद एक फेक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें अनिरुद्धाचार्य महाराज सलमान खान के पैर छूते दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि ये फोटो फेक है, एक अन्य पक्ष का ये भी कहना है कि जिसने ये फोटो क्रिएट की है, वो अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा है।

सलमान खान के पैर छूने वाली फोटो हुई वायरल

सलमान का फेमस कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो में टीवी के कई पॉपुलर सितारों ने एंट्री मारी है, जिनमें विवियन डीसेना से लेकर करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर का नाम भी शामिल है। बिग बॉस 18 के प्रीमियर में धर्म गुरू अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने एंट्री मारी थी। इस दौरान अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती की थी। लेकिन इसी बीच 'बिग बॉस 18' के सेट से एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, इस तस्वीर में अनिरुद्धाचार्य जी महाराज सलमान खान के पैर छूते दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें

क्या है फोटो की सच्चाई?

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, तस्वीर में अनिरुद्धाचार्य महाराज सलमान खान के पैर छूते दिख रहे हैं। लेकिन इस फोटो के साथ छेड़छेाड़ की गई है, यह तस्वीर सही नहीं है क्योंकि अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने सेट पर सलमान खान के पैर नहीं छुए हैं। यह तस्वीर एडिट की गई है।

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने मांगी थी माफी

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने बिग बॉस में जाने पर लोगों से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था, 'यदि मेरे उस बिग बॉस में जाने से किसी सनातनी का दिल दुखा है तो ये बेटा, आपका भाई, आपका दास, हम सारे सनातनियों से क्षमा प्रार्थी हैं। आप क्षमा कीजिएगा क्योंकि मेरा उद्देश्य तो सनातन का प्रचार करना है और मैं एक बार आपसे फिर कह दूं, करोड़ों बार क्षमा मांगूगा परंतु एक बात फिर कहूंगा कि मैंने कहा था कि मैं बिग बॉस में नहीं जाउंगा। मैं बिग बॉस में नहीं गया, बिग बॉस के भीतर जो जाने वाले अतिथि हैं 18, मैं उनका हिस्सा नहीं बना। मैं आशीर्वाद देने के लिए केवल अतिथि के रूप में गया। उस अतिथि के रूप में जाकर मैंने भगवद गीता के बारे में सबको बताया। मैंने वहां अच्छी बातें कीं।'