Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Singham Again Review: सिंघम अगेन धमाकेदार एक्शन और ड्रामा का कॉकटेल ! जानें फैंस रिव्यू

सिंघम अगेन: रोहित शेट्टी की धमाकेदार एक्शन फिल्म की समीक्षा! क्या अजय देवगन ने फिर से धमाल मचाया? जानिए दर्शकों का क्या कहना है इस स्टार-स्टडेड फिल्म के बारे में।

Singham Again Review: सिंघम अगेन धमाकेदार एक्शन और ड्रामा का कॉकटेल ! जानें फैंस रिव्यू

एक नवंबर को स्क्रीन पर दो बड़ी फिल्में रीलीज हो गई हैं। एक तरफ रोहित शेट्टी की एक्शन ड्रामा सिंघम अगेन (Singham Again) के लिए फैंसी एक्साइटेड हैं तो दूसरी तरफ भूल-भैलया थ्री भी जबरदस्त पसंद की जा रही है। वहीं, रिव्यू की बात करें तो सिंघम अगने (Singham Again Review) को लेकर फैंस शानदार रिव्यू दे रहा है। फिल्म में अजय देवगन की एंट्री से लेकर कॉप यूनिवर्स की कहानी अंत तक जोड़े रखती है। वहीं, इस मूवी में कैबियों भी शानदार है। तीन मिनट में सलमान कान ने लाइमलाइट लूट ली। 

सिंघम अगने की तारीफ करते नहीं थक रहे यूजर्स 

बता दें, अजय देवगन फिल्म सिंघम अगेन को फैंस का प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर अभी तक इस फिल्म के बारे में कोई निगेटिव रिएक्शन सामने नहीं आया है। एक्शन पैक्ड मूवी में रोहित शेट्टी ने हाई लेवल पर सिंबा मैजिक क्रिएट किया है। सबसे तो अजय देवगन की एंट्री पसंद की जा रही है। वहीं, उनकी एक्टिंग पर तो फैंस फिदा था लेकिन फाइट सीन तो उससे भी ज्यादा सुर्खियां बंटो रहे हैं। जबकि अक्षय कुमार की कॉमेडी ने एक्शन-ड्रामा दोनों को मेंटेन रखा है। शुरुआत में तो फिल्म सादी दिखाई दी लेकिन 20 मिनट बाद अर्जुन कपूर की एंट्री के बाद फिल्म की लाइन चेंज हो गईं है और आखिर तक उसने सभी को बांध रखा। सबसे पहले आप यूजर्स के रिएक्शन देखिए-

Singham’s return is bigger and better than ever before!

— SR Sharma IYC (@iyc_sr93500)

...: TERRIFIC
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
Dream cast. Excellent action. Superb second half... - elevate Brand to new heights... Massy to the core... Big 'S'urprise at the end is yet another seetimaar moment.

— taran adarsh (@taran_adarsh)


सिंघम आगेन में सेलेब्स का जमावड़ा

रोहित शेट्टी की सिंघम फिल्म का ये तीसरा पार्ट है जो शुक्रवार यानी दिवाली के एक दिन बाद रिलीज हुआ है। फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर लीड रोल में है। इसके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, सलमान खान, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर भी भी है। पिछली दो फिल्मों की बात करें तो दोनों ब्लॉकबस्टर थीं। जबकि इस बार सिंघम अगेन  को 350 करोड़ के बजट में बनाया गया है। वहीं, उम्मीद है फिल्म पहले दिन 50-60 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।