Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Salman Khan पर फिर मंडराया खतरा! लॉरेंस बिश्नोई का 'भाई'  धमकी देने वाला गिरफ्तार,  बिश्नोई गैंग का हाथ?

ये धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर एक मैसेज के जरिए मिली थी। मैसेज में सलमान खान को बिश्नोई समाज के मंदिर में माफी मांगने या फिर 5 करोड़ रुपये देने की धमकी दी गई थी।

Salman Khan पर फिर मंडराया खतरा! लॉरेंस बिश्नोई का 'भाई'  धमकी देने वाला गिरफ्तार,  बिश्नोई गैंग का हाथ?

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी, भीखाराम बिश्नोई, राजस्थान के सांचौर जिले का रहने वाला है और वर्तमान में कर्नाटक में रह रहा था, जहाँ से उसे पकड़ा गया और महाराष्ट्र पुलिस के हवाले कर दिया गया। भीखाराम ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया था, हालांकि पुलिस जांच में अभी तक दोनों के बीच ऐसा कोई नज़दीकी रिश्ता सामने नहीं आया है।

इसे भी पढ़िये – 

सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार

ये धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर एक मैसेज के जरिए मिली थी। मैसेज में सलमान खान को बिश्नोई समाज के मंदिर में माफी मांगने या फिर 5 करोड़ रुपये देने की धमकी दी गई थी। भीखाराम ने अपने धमकी भरे संदेश में कहा था, "अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो हम उन्हें मार देंगे, हमारा गैंग अभी भी सक्रिय है।"

पहले भी मिल चुकी है सलमान को धमकी

ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान को इस तरह की धमकियां मिली हैं। इससे पहले भी नोएडा और झारखंड से ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन्होंने सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी। झारखंड वाले मामले में भी आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताते हुए 5 करोड़ रुपये की मांग की थी बाद में माफी मांगी थी।

बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर की थी हत्या

सलमान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे ये मामला और भी संवेदनशील हो गया है। बाबा सिद्दीकी, सलमान खान के अच्छे दोस्त थे और उसी इलाके से आते थे जहां सलमान रहते हैं।