Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

बिना फिल्में किये ही 1500 करोड़ का मालिक है ये फ्लॉप एक्टर, शाहरुख खान को दे चुका है टक्कर

Zayed Khan News: बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर जायद खान (Zayed Khan) ने अपनी कमाई और बचत को लेकर बातें की। उन्होंने लोगों के से गुजारिश की है लोगों को फालतू की चीजों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। 

बिना फिल्में किये ही 1500 करोड़ का मालिक है ये फ्लॉप एक्टर, शाहरुख खान को दे चुका है टक्कर

Zayed Khan News: बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर जायद खान (Zayed Khan) भले ही लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। लेकिन वह अपने लुक्स और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से फैंस के बीच बने रहते हैं। उनके मैक्कूलर बॉडी की लड़कियां आज भी दिवानी हैं। बता दें कि जायद खान फिल्मों से दूर रहने के बावजूद करोड़ों कमाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे 1500 करोड़ के मालिक हैं। अब इतने बड़े करोड़पति बनने के बाद जायद ने अपना रिएक्शन दिया है।

सुभोजित घोष के चैट शो में शामिल हुए जायद खान ने अपने मनी मैनेजमेंट पर खुल कर बात की। इसके साथ ही उन्होंने अपने नेटवर्थ के बारे में काफी कुछ शेयर किया है। उन्होंने कहा, 'अगर मैं आपको बताऊं, तो आप हैरान होंगे कि आपने इसके बारे में पहले क्यों नहीं सोचा। एक कहावत है, ‘अगर आप फेरारी खरीद सकते हैं, तो मर्सिडीज खरीदें और अगर आप मर्सिडीज खरीद सकते हैं, तो फिएट खरीदें’। हम सोशल मीडिया के युग में हैं, जहां आपकी इमेज… आप शायद ऐसी ज़िंदगी जी रहे हैं जिसे आप बर्दाश्त नहीं कर सकते। कुछ लोग वास्तव में अच्छा कर रहे हैं, लेकिन उनमें से 80% अच्छा नहीं कर रहे हैं। वे दिवालिया हो रहे हैं। उनके पास ईएमआई, कर्ज है, और फिर वे बेवकूफ़ी भरी चीज़ें करते हैं।

अपनी क्षमता के अनुसार जिएं जिंदगी
उन्होंने आगे कहा कि अपनी क्षमता के अनुसार जिएं दिखावा करना चमक-दमक के बारे में नहीं है। आप जीवन में सिर्फ़ शिष्टाचार है जो दिखा सकते हैं। ऐसी चीज़ें करने की कोशिश करें जो आपको फ़ायदा पहुंचाएं या आपको आगे बढ़ाएं। नंबर्स अपने आप ही बढ़ेंगे। लेकिन अपनी क्षमता के अनुसार जिएं।  आपको हर रोज़ कुछ नया पहनने की ज़रूरत नहीं है, या आप जहाँ से आते हैं, उसके बारे में शर्मिंदा होने की ज़रूरत नहीं है। बस आप जो हैं, वही रहें। एक कहावत है, ‘मुझे नहीं पता कि सफलता का रास्ता क्या है, लेकिन असफलता का पक्का रास्ता सभी को खुश करना है। 

बताया कौन है असली योद्धा

ज़ायद ने कहा कि एक निश्चित तरीके से जीने का दबाव होना ‘भयानक, अश्लील और आपराधिक’ है। जायद ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि युवाओं के लिए यह आगे बढ़ने का तरीका है या नहीं, लेकिन हिम्मत रखिए, चरित्रवान बनिए… एक बहुत मशहूर कहावत है, ‘दुनिया को योद्धाओं की ज़रूरत है, पैरासाइट्स की नहीं’। यह आप पर निर्भर करता है कि आप पैरासाइट बनना चाहते हैं या योद्धा।

जाायद खान की फिल्में और डेब्यू

आपको याद दिला दें कि  जायद खान ने बॉलीवुड में 2003 में ‘चुरा लिया है तुमने’ फिल्म से डेब्यू किया था । दूसरी ही फिल्म ‘मैं हूं ना’ में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के छोटे भाई के किरदार में उन्होंने खूब लोकप्रियता बटोरी थी। जायद खान को इस फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नोमिनेट भी किया गया था। आखिरी बार वो बड़े पर्दे पर साल 2015 में फिल्म ‘शराफत गई तेल लेने’ में देखे गए। फिल्मों में कुछ खास सफलता नहीं मिलने के बाद जायद ने टीवी की ओर रुख किया और सीरियल ‘हासिल’ (2017-18) किया। हालांकि यहां भी वह ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाए और तब से लेकर अब तक वह टीवी और बॉलीवुड से दूर हैं।