Films In 2025: अगले साल एक्शन से लेकर हॉरर और कॉमेडी तक, धूम मचाने आ रही हैं ये बिग बैनर फिल्में
अगले साल कई शानदार फिल्में रिलीज होनी है। जिससे दर्शकों का खूब मनोरंजन होगा। तो चलिए बिना वक्त गवाए आपको बताते हैं कि अगले साल बिग स्क्रीन पर आप कौन-कौन सी शानदार फिल्में देखने वाले हैं....
नए साल में अभी करीब दो महीने बाकी हैं। लेकिन सिनेमा जगत के चाहनेवालों को नए साल का बेसब्री से इंतजार है, इसका कारण है कि अगले साल कई शानदार फिल्में रिलीज होनी है। जिससे दर्शकों का खूब मनोरंजन होगा। तो चलिए बिना वक्त गवाए आपको बताते हैं कि अगले साल बिग स्क्रीन पर आप कौन-कौन सी शानदार फिल्में देखने वाले हैं....
‘वॉर 2’
ऋतिक रोशन की वॉर की शानदार सफलता के बाद ‘वॉर 2’ भी थियेटर्स में धूम मचाने वाली है। खास बात ये है कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। एक्शन, थ्रिल और बेहतरीन विजुअल इफेक्ट्स से भरपूर यह फिल्म धमाल मचाने वाली है।
‘भूत बंगला’
अक्षय कुमार और कॉमेडी-हॉरर का मिक्स हमेशा ही शानदार रहता है, तो अगले साल कॉमेडी और हॉरर का मिश्रण ‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार दर्शकों को डराने और हंसाने दोनों का काम करेंगे। हॉरर-कॉमेडी जॉनर में बनाई गई यह फिल्म 2025 में दर्शकों को एक नई तरह का अनुभव देगी। अक्षय के फैंस को उनका यह नया अंदाज भी जरूर पसंद आएगा।
‘लाहौर 1947’
लाहौर वो क्लासिक फिल्म है, जो न सिर्फ हर जनरेशन को पसंद आती है, बल्कि फिल्म की कहानी सभी को मन मोह लेती है। तो अगले साल इसकी दूसरी किस्त रिलीज होगी। यह फिल्म उन कठिनाइयों और संघर्षों को दर्शाएगी, जिनसे विभाजन के दौरान लोगों को गुजरना पड़ा। ऐतिहासिक और सामाजिक पृष्ठभूमि पर आधारित ‘लाहौर 1947’ एक भावनात्मक यात्रा होगी।
‘रेड 2’
रेड फिल्म को अपार सफलता मिली थी, जिसकी बाद मेकर्स ने रेड -2 अनाउंस की थी। रेड-2 में इस बार फिल्म में और भी पेचीदा और दिलचस्प केस होंगे। अजय देवगन के एक्टिंग का जादू इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को सीट पर बिठाए रखने का काम करेगी।
‘हाउसफुल 5’
हाउसफुल फ्रैंचाइजी सबसे सफल फ्रैंचाइजी में से एक है। अगले साल मेकर्स इसकी 5वीं किस्त लेकर आ रहे हैं। हास्य और मनोरंजन से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को खूब हंसाएगी। इस बार कहानी और भी मजेदार और ट्विस्ट से भरी होने का दावा किया जा रहा है।
‘रामायण पार्ट वन’
हाल में रामायण के पहले और दूसरे भाग की दिवाली पर रिलीज की अनाउसमेंट हुई है। ‘रामायण पार्ट वन’ में भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूर और रावण के रूप में साउथ सुपरस्टार यश नजर आएंगे। इस फिल्म के भव्य सेट्स और पौराणिक कथाओं के साथ यह फिल्म भारतीय संस्कृति को बड़े पर्दे पर शानदार तरीके से पेश करने का प्रयास करेगी।
‘सिकंदर’
सलमान खान लंबे समय से हिट फिल्म के लिए कोशिश कर रहे हैं। अब सलमान खान अपने दमदार अंदाज में एक बार फिर से ‘सिकंदर’ के रूप में धमाल मचाने को तैयार हैं। ‘सिकंदर’ सलमान खान की एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म मानी जा रही है, जिसमें उन्हें एक अलग अवतार में देखा जाएगा। यह फिल्म 2025 में दर्शकों को अपने रोमांचक एक्शन और मसालेदार कहानी से मनोरंजन करेगी।
‘स्काई फोर्स’
देशभक्ति और साहस की भावना को लेकर बनी ‘स्काई फोर्स’ अक्षय कुमार की एक और बड़ी फिल्म है। इस फिल्म में भारतीय वायुसेना के बहादुरी भरे कारनामों को दर्शाया जाएगा। फिल्म में एक्शन और इमोशनल दृश्यों का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा, जो निश्चित रूप से दर्शकों को प्रेरित करेगी।