Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

कंगना रनौत ने बॉलीवुड का बताया होपलेस जगह, बोलीं यहां लोग टैंलेंट से जलते हैं, फिर दिग्गजों की कर दी तारीफ!

कंगना रनौत के बॉलीवुड को होपलेस बताते स्टेटमेंट ने सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने कहा कि ‘ईमानदारी से कहूं तो ये एक ‘होपलेस’ जगह है। इनका कुछ नहीं होने वाला। क्योंकि, एक तो वे टैलेंट से जलते और अगर उन्हें कोई टैलेंटेड मिल जाता है तो वे उसे खत्म करने के लिए उसके पीछे पड़ जाते हैं, उसका करियर बर्बाद कर देते हैं। गंदा पीआर करके उसको खूब बदनाम करते हैं।’

1/5

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 6 सिंतबर को रिलीज होने वाली है। जिसको लेकर कंगना रनौत को भारी विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। लेकिन कंगना रनौत इस विरोध का सामना करने के साथ ही पलटवार भी कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड को ‘होपलेस प्लेस’ बताते हुए बताया कि कहा कि यहां वो लोग आसानी से आगे बढ़ते हैं, जिन्हें चीजें आसानी से मिल जाती हैं या फिर वो चापलूस या पिछलग्गू बन जाते हैं।

2/5

कंगना रनौत ने मैशेबल इंडिया से अपनी बातचीत के दौरान कहा कि ‘मैं बकवास करने वाले लोगों में से नहीं हूं। कुछ ही लोगों को मुझसे दिक्कत है, वरना तो आप देखेंगे कि मैंने चुनाव जीता है और जिस तरह का प्यार मुझे इंडस्ट्री से मिलता है। उससे मैंने अपने आपको और अपनी बात को साबित किया है तो अब दिक्कत मेरे साथ है या फिर उनके साथ है?’

3/5

कंगना रनौत को जिस तरह से एक्टिंग के लिए सराहा जाता है, उसी तरह उनकी बेबाकी की भी काफी तारीफ होती है। हाल ही में कंगना रनौत के बॉलीवुड को होपलेस बताते स्टेटमेंट ने सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने कहा कि ‘ईमानदारी से कहूं तो ये एक ‘होपलेस’ जगह है। इनका कुछ नहीं होने वाला। क्योंकि, एक तो वे टैलेंट से जलते और अगर उन्हें कोई टैलेंटेड मिल जाता है तो वे उसे खत्म करने के लिए उसके पीछे पड़ जाते हैं, उसका करियर बर्बाद कर देते हैं, उसका बहिष्कार कर देते हैं। गंदा पीआर करके उसको खूब बदनाम करते हैं।’

4/5

फिर जब कंगना रनौत से पूछा गया कि क्या ये चुपचाप होता है, तो उन्होंने कहा, ये चुपचाप नहीं खुलेआम होता है। इसी तरह वे लोगों का करियर चलाते हैं। वे केवल अपने लोगों का ही समर्थन करते हैं, जो औसत दर्जे के होते हैं और चापलूसी में लगे रहते हैं, उनके पिछलग्गू बन जाते हैं। वे सुविधा के आधार पर काम करते हैं, अगर ऐसा ही है तो दुनिया में कोई अच्छा कैसे करेगा?

5/5

कंगना रनौत ने ये भी कहा कि फिल्म निर्माताओं की मौजूदा पीढ़ी औसत दर्जे के लोगों का समर्थन कर रही है और कैंप बना रही है। यश चोपड़ा, के.आसिफ और अन्य जैसे फिल्म निर्माताओं की पुरानी पीढ़ी के साथ ऐसा मामला नहीं था। कंगना रनौत ने कहा कि ‘यह उनके माता-पिता हैं, निर्देशकों की पुरानी पीढ़ी, जिनके पास विनम्रता का रवैया था, चाहे वह यश चोपड़ा हों या के आसिफ, बिमल रॉय, गुरु दत्त, आप उनकी ईमानदारी देखते हैं। वे अलग तरह के लोग थे। आज लोगों को देखो, वे सब कैंप्स बनाने में लगे हैं। सबसे बुरी बात यह है कि वे प्रतिभा से नफरत करते हैं।