Emergency: 13 कट्स पर राजी हुईं कंगना रनौत, अब कभी भी रिलीज हो सकती है 'इमरजेंसी'
Emergency New Release Date: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी ' (Emergency) के चाहने वालों के लिए खुशखबरी सामने आई है। खबर है कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने बोर्ड द्वारा सुझाए गए कट्स को लेकर सहमति दी है।
Kangana Ranaut film Emergency: लंबे समय से रिलीज को तैयार 'इमरजेंसी ' (Emergency) जल्द ही फैंस के सामने आएगी। इसके रिलीज को लेकर रास्ता साफ होता दिख रहा है। 6 सितंबर महीने में रिलीज होने वाली ये फिल्म विवादों की वजह से अटक गई थी। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से प्रमाणपत्र न मिलने के मिलने के कारण ऐसा हुआ था। हालांकि अब सेंसर बोर्ड ने कोर्ट को बताया कि कुछ दृश्यों में बदलाव किए जाने के बाद ही फिल्म रिलीज हो सकती है। अब खबर है कि कंगना ने सेंसर द्वारा सुझाए गए बदलावों पर सहमत हो गई हैं।
जल्द सामने आएगी रिलीज डेट
आपको बता दें कि आज यानी 30 सितंबर कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी'को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सेंसर बोर्ड ने कोर्ट को बताया कि कंगना फिल्म के कुछ सीन में बदलाव करने के लिए तैयार हो गई हैं। फिल्म कट्टस के साथ रिलीज होगी। बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने 'इमरजेंसी' में 13 बदलावों का सुझाव दिया है। इन सुझावों पर कंगना ने अपनी सहमित जताई । अब बदलाव के बाद ही रिलीज होने की मंजूरी दी जाएगी।
जानिए क्या है मामला
बता दें कि 'इमरजेंसी' पर अभी भी शिरोमणि अकाल दल और सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। कमेटी का कहना है कि इस फिल्म में सिख समुदाय को हत्यारा दिखाने का आरोप लगाया है। यह फिल्म 1975 में देश में लगी इमरजेंसी और उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक सिख द्वारा की गई हत्या को दिखाती है। यह विवाद तब सामने आया जब फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था। ट्रेलर जारी होते ही सिख समुदाय ने इस पर रोक लगाने की मांग की और सेंसर बोर्ड को कानूनी नोटिस भेज कर इसके रिलीज पर रोक की मांग की थी।