'इमरजेंसी' के ट्रेलर लॉन्च में कंगना बोलीं 'फिल्म से ध्यान हटाने के लिए लोग कर रहे PR', फिर तीनों खान पर कहीं बड़ी बात
ट्रेलर लॉन्च के दौरान कंगना रनौत ने कहा कि वह बॉलीवुड के तीनों खान के साथ फिल्म बनाना पसंद करेंगी। वह, फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट करना पसंद करेंगी। कंगना ने कहा तीनों खान प्रतिभाशाली हैं और फिल्म जगत में आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमें उनका हमेशा आभारी रहना चाहिए। वे ऐसे लोगों से जुड़ते हैं जिन्हें इस तरह के जुड़ाव की जरूरत होती है।
बॉलीवुड की क्वीन यानी ने राजनीति में फतह हासिल करके स्क्रीन पर वापसी की तैयारी पूरी कर ली है। उनकी मस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर वो कई मुद्दों पर बेबाक राय रखती नजर आईं। लेकिन इसी बीच उन्होंने इंटस्ट्री को लेकर कुछ खास कह दिया।
कंगना बोलीं लोग निगेटिव बातें बोलने का कर रहे इंतजार
बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर लॉन्च हुआ। मुंबई में आयोजित फिल्म के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में उन्होंने इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड के निगेटिव लोगों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म के बारे में निगेटिव बातें बोलने के लिए कुछ लोग इंतजार कर रहे हैं। वह फिल्म से लोगों को ध्यान हटाने के लिए PR भी कर रहे हैं। बस उन्हें इसी को लेकर थोड़ी चिंता है। कंगना ने इंडस्ट्री के कुछ लोगों पर करियर बर्बाद करने का भी आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें
कंगना रनौत ने कहा कि "हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लोग फिल्मों को नुकसान पहुंचाने और करियर बर्बाद करने के लिए बेहद नकारात्मक हो सकते हैं। यही कारण है कि मैं थोड़ा हिचकिचा रही हूं, अन्यथा मैं संसद में बोलती हूं। इसलिए कोई मुद्दा नहीं है।"
तीनों खान पर कंगना ने कही ये बड़ी बात
आपको बता दें, कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म इमरजेंसी पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कंगना ने बॉलीवुड के तीनों खान शाहरूख,सलमान और आमिर खान के साथ काम करने की भी इच्छा व्यक्त की। जिस रिएक्शन पर बवाल मच गया है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान कंगना रनौत ने कहा कि वह बॉलीवुड के तीनों खान के साथ फिल्म बनाना पसंद करेंगी। वह, फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट करना पसंद करेंगी। कंगना ने कहा तीनों खान प्रतिभाशाली हैं और फिल्म जगत में आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमें उनका हमेशा आभारी रहना चाहिए। वे ऐसे लोगों से जुड़ते हैं जिन्हें इस तरह के जुड़ाव की जरूरत होती है।