Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Salman Khan को फिर मिली धमकी, जान बचाने के दिए दो ऑप्शन, बिश्नोई समाज से माफी या 5 करोड़ की फिरौती!

पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज मिला है। ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा है। 

Salman Khan को फिर मिली धमकी, जान बचाने के दिए दो ऑप्शन, बिश्नोई समाज से माफी या 5 करोड़ की फिरौती!

बॉलीवुड सुपरस्टार इन दिनों लगातार धमकियों के बीच शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में सलमान खान को धमकी मिली थी, जोकि फेक साबित हुई थी और पुलिस द्वारा एक युवक की गिरफ्तारी भी हुई थी, जिसकी लॉरेंस गैंग से कोई कनेक्शन नहीं था। लेकिन अब एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को धमकी मिली है।

लॉरेंस के भाई ने दी सलमान को धमकी

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर एक बार फिर से सलमान खान को धमकी मिली है। जिसमें सलमान खान से बिश्नोई समाज के मंदिर में माफी मांगने को कहा गया है या फिर 5 करोड़ की फिरौती देने की बात की गई है। बताया गया है कि ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई के भाई की तरफ से दी गई है।

ये भी पढ़ें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज मिला है। ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा है। धमकी में कहा गया कि 'अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए। ऐसा न करने पर उन्हें जान से मार देंगे, हमारी गैंग आज भी सक्रिय है।'

ये भी पढ़ें

हाल ही में फेक धमकी देने वाले की हुई थी गिरफ्तारी

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस गैंग के नाम पर इसी तरह सलमान खान को धमकी मिली थी। अक्टूबर में सलमान को मिली धमकी की जांच के बाद पुलिस ने जमशेदपुर से 24 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जानकारी में बताया था कि धमकी देने वाला शख्स सब्जी बेचने का काम करता है। अभियुक्त ने टीवी पर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान की हत्या की धमकी की खबरें देखी थी। इसके बाद उसे रंगदारी मांगने का विचार आया। शख्स ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा और इसके बाद अपना मोबाइल बंद कर लिया।