Mahima Chaudhary ने इस डर ने पिता से छिपाई थी कैंसर की बात, बोलीं - 'मैं परेशान थी कि कहीं...'
Mahima Chaudhary on Breast Cancer: एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने ब्रेस्ट कैंसर (Mahima Chaudhary breast cancer) पर जीत पा ली है। साल 2022 में उन्होंने बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हैं जिसका वे इलाज करवा रही थीं। अब कैंसर से जंग जीतने के बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता को कैंसर ट्रीटमेंट के बारे में नहीं बताया।
Mahima Chaudhary on Breast Cancer: महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीत चुकी हैं। अब वह कैंसर से जुड़ी हर जानकारी फैंस तक पहुंचाती हैं और उन्हें इस बीमारी के प्रति जागरूक करती हैं। फिल्मों से दूर हो चुकीं महिमा ने हाल ही में अपने कैंसर फाइट के दिनों को याद किया। उन्होंने साझा किया है कि उनके माता-पिता को उनके कैंसर ट्रीटमेंट के बारे में पता नहीं था। उनके पिता को उनका इंटरव्यू देखने के बाद पता चला था उन्हें कैंसर है। वह यह बात जानने के बाद एकदम टूट गए थे। वहीं उनकी मां परेशान हो उठी थीं।
ब्रूट इंडिया से बात करते हुए महिमा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनकी मां पार्किंसन और सीने में संक्रमण से जूझ रही थीं। वहीं उनके पिता को भी दिल की बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इन परेशानियों के थोड़े दिन बाद उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला। कैंसर होने से कहीं ज्यादा इस बात से परेशान थी कि वह अपने मॉम -डैड को इस बारे में कैसे बताएं। खासकर तब जब मेरे माता-पिता दोनों ही पहले से ही बीमार चल रहे थे।
पिता से कहा मैं अपना सिर मुंडवाना चाहती हूं
महिमा ने बताया कि कैसे उनके माता-पिता को उनके कैंसर के निदान के बारे में पता चला। उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक खुद जाकर उन्हें नहीं बताया कि उन्हें कैंसर है। फिर उन्होंने याद किया कि एक दिन उन्होंने अपने पिता से यूं ही कहा कि मैं अपना सिर मुंडवाना चाहती हूं। वह काफी एक्साइटेड थे। उन्होंने इस काम के लिए मुझे हौसला दिया लेकिन उन्हें पता नहीं था कि मुझे कैंसर हैं। कुछ दिनों बाद, उन्होंने नर्स से पूछा कि मेरे बाल वापस क्यों नहीं उग रहे हैं। मजाक में कहा कि उनकी उम्र में मेरे बाल जल्दी उग आए। उस समय नर्सों ने स्थिति को बहुत अच्छी तरह से संभाला।
इंटरव्यू के जरिए मिली जानकारी
उन्होंने कहा कि एक फिल्म के प्रमोशन शूट पर काम करते समय, महिमा ने अनुपम खेर के साथ एक अनौपचारिक बातचीत की , जिसके दौरान उन्होंने अपने कैंसर के सफर पर चर्चा की। उन्होंने इस बारे में बिना बताए उनकी बातचीत के कुछ हिस्सों को रिकॉर्ड कर लिया। आगे उन्होंने खुलासा किया उन्हें कैंसर है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के अन्य सदस्यों को उनके बारे में पता था। हालांकि उन्होंने अपने पिता को इस बारे में बताने के लिए थोड़ा वक्त चाहती थीं। महिला के अनुसार, उनके कैंसर के बारे में उनके पिता को उनके एक इंटरव्यू से पता चला था। इस बारे में मेरी बेटी ने मुझे फोन करके बताया कि उनके इंटरव्यू को उनके पिता ने देख लिया है। जब मैंने उनकी रिएक्शन जानने के लिए उनसे पूछा तो उनहोंने हिम्मत देते हुए कहा कि मैंने देखा कि तुमने कहा कि अब तुम ठीक हो रही हो और अब अच्छा महसूस कर रही हो।