'2 करोड़ दे दो जान बच जाएगी', 15 दिनों तीसरी बार Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पढ़ें पूरी खबर
बॉलीवुड स्टार सलमान खान को लगातार तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिली। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद सलमान और जीशान सिद्दीकी को रंगदारी की मांग के साथ धमकियां मिल रही हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को लगातार धमकियां मिल रही है। एक बार फिर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। जहां 30 अक्टूबर को ट्रैफिक कंट्रोल के पास अज्ञात शख्स ने मैसेज भेजकर सलमान खान को मारने की धमकी दी है। वहीं, जान बचाने के लिए दो करोड़ की रंगदारी भी मांगी गई है। एक्टर के साथ बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी मारने की धमकी दी गई थी। फिलहाल पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, पिछले दो हफ्तों में ये तीसरी बार है जब भाईजान को मारने की धमकी दी गई है।
ये भी पढ़ें-
सलमान को मिल रही लगातार धमकियां
गौरतलब है, सलमान खान को जान से मारने की पहली धमकी 18 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर आई थी। जहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताकर सलमान से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। इस मामले में मुंबई के वरली इलाके में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, और जमशेदपुर से एक सब्जी विक्रेता को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने 21 अक्टूबर को फिर से पुलिस से संपर्क कर माफी मांगी और कहा कि पहले वाला मैसेज गलती से भेजा गया था।
बाबा सिद्दीकी के बेटे को धमकी
वही,बीते शुक्रवार को सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को फिर से धमकी दी गई थी। यह धमकी जीशान के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय में कॉल और मैसेज के जरिए भेजी गई। इस मामले में निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मामले में नोएडा से 20 साल के गुफरान खान को गिरफ्तार किया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह धमकी सिर्फ पैसे मांगने के लिए दी गई थी। बता दें, बाब सिद्दीकी की हत्या के बाद पुलिस सलमान खान की सुरक्षा को लेकर एक्टिव मोड पर है। महाराष्ट्र सरकार ने सलमान को जेड प्लस सिक्योरिटी दे रखी है, साथ ही पुलिस ने उनके सभी दोस्तों से अलर्ट रहने को कहा है।